



गुप्ता स्वीस्ट्स प्रोपराइटर मंजेश गुप्ता,पत्नी व भाई पिंटू गुप्ता का पुलिस ने किया चालान
मंजेश गुप्ता की पत्नी की तहरीर पर लिखा गया था मुकदमा, मंजेश को हिरासत में लेने के बाद हुआ खुलासा
मामला जनपद हरदोई के पाली कस्बे का है जहां पर गुप्ता स्वीस्ट्स के प्रोपराइटर की पत्नी ने पाली थाना में तहरीर देकर बताया था कि उसका पति मंजेश अयास किस्म का व्यक्ति है और हम जब उसका विरोध करते हैं तो वो हमें धमकाता है, महिला ने उसके मित्रों पर धमकाने का आरोप लगाया था। पुलिस ने संज्ञान लेते हुए दिनांक 14.01.2025 को पति व महिला मित्र सहित 5 के विरुद्ध मुकदमा लिखा था। जिसमें तीन का शांति भंग में उसी दिन चालान भी किया था। मंजेश गुप्ता की पत्नी ने आरोप लगाया था कि उसका पति अपनी महिला मित्र के साथ अन्य मित्रों को लेकर बिना बताये नैनीताल गया है और पूंछने पर हमें धमकी दी है। जानकारी के अनुसार जब मंजेश गुप्ता की लोकेशन चेक की गई तो लोकेशन उत्तराखंड मिली। फिलहाल कल दिनांक 17.01.2025 को देर रात मंजेश घर पहुंचा,पुलिस को सूचना मिलते ही दिनांक 18.01.2025 को सुबह ही पुलिस ने मंजेश गुप्ता,पत्नी व मंजेश के भाई पिंटू गुप्ता को हिरासत में लिया और हवालात में बंद कर पूछताछ शुरु की तो मंजेश ने स्वीकार किया वह अपनी महिला मित्र के साथ गया था । वहां से लखनऊ चला गया था। फिलहाल पाली थाना पुलिस ने मंजेश गुप्ता व पत्नी एवं मंजेश के भाई पिंटू गुप्ता तीनों को उप जिलाधिकारी न्यायालय सवायजपुर में पेश किया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।