



जनपद में अलग-अलग थानों से चोरी हुई गन्ने से भरी दो ट्राली व घटना में प्रयुक्त ट्रैक्टर व बोलेरो बरामद कर पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
हरदोई । जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्र से चोरी हुई पुलिस ने दो गन्ने से भरी हुई ट्रालियां बरामद की व घटना में प्रयुक्त ट्रैक्टर व बोलेरो भी बरामद की बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र में 28 12.2024 को गांव के बाहर गन्ने से भरी ट्राली अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की गई थी इसके बाद सुमनपाल पुत्र श्रीकृष्ण निवासी ग्राम स्वारा पुरवा मजरा बेहटाधीर थाना बेहटा गोकुल द्वारा थाने पर तहरीर देकर बताया गया कि गन्ने से भरी ट्राली को धर्म कांटा भम्मापुरवा के पास से अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली इस संबंध में थाना बेहटा गोकुल पर अज्ञात के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया वहीं दूसरी तहरीर श्याम सिंह पुत्र हेतराम निवासी फत्तेहपुर गयन्द थाना शाहाबाद जनपद हरदोई द्वारा शाहबाद पर तहरीर दी गई की वादी की गन्ने से भरी ट्राली को गांव के बाहर अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया वादी की तारीख के आधार पर थाना शाहबाद में मामला दर्ज किया गया पुलिस ने तत्काल मामले को संज्ञान में लेकर जांच में जुट गई उपरोक्त अभियोग से संबंधित प्रकाश में आए अभियुक्तगण सुनील कुमार पुत्र मुनीमपाल निवासी ग्राम रमुआपुर थाना टड़ियावां अशोक पुत्र शिवपाल पासी निवासी पुष्प ताली मजरा भड़ायल थाना टड़ियावां अमित पाल पुत्र प्रहलाद निवासी ग्राम सहरोईया थाना नैमिष जनपद सीतापुर को चोरी की गई दो ट्राली एवं ट्रैक्टर व एक बोलेरो घटना में प्रयुक्त सहित गिरफ्तार किया गया आरोपियों के खिलाफ अन्य आवश्यक कार्यवाही प्रचलित की गई