November 19, 2025 12:41 am

आठ अक्टूबर को होगा व्यापारियों का सम्मेलन GST के विशेषज्ञ भी सम्मिलित होंगे।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

गुरसराय (झाँसी) दिनांक आठ अक्टूबर को स्थान पटेल गार्डन मोदी चौराहा पर व्यापारियों का एक विसाल सम्मेलन समय 4 बजे सायं को आयोजन किया गया है जिसमें गरोठा समथर विधानसभा क्षेत्र के व्यापारी सम्मिलित होंगे यह जानकारी जिला संयोजक सेहजेद्र सिंह वघैल एवं व्यापार मंडल के अध्यक्ष तथा विधान सभा प्रभारी सतीश चंद्र चौरसिया एडवोकेट ने दी उन्होंने बताया कि सम्मेलन में व्यापारियों को GST के संबंध में GST के विशेषज्ञों द्वारा एवं विद्वान सी ए द्वारा भारत सरकार के द्वारा पिछले दिनों GST में जो कमी की गई थी उसके बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी एवं GST के सिलेब के बारे में वताया जाएगा कि उपभोक्ताओं को इसका लाभ किस तरह हो रहा है आगे बताया कि व्यापारी सम्मेलन में क्षेत्र के नेता गण एवं जिलाध्यक्ष भी उपस्थित रहेंगे तथा व्यापारी नेता एवं व्यापार मंडलों के अध्यक्ष भी अपने पदाधिकारियों सहित उपस्थित रहेंगे उन्होंने सभी व्यापारियों से सम्मेलन में अधिक से अधिक उपस्थित होने की अपील की है जिससे GST के बारे में विशेषज्ञों द्वारा अधिक से अधिक व्यापारियों को विशेष जानकारी उपलब्ध हो सके।

 

रिपोर्ट-आशुतोष गोस्वामी