
गुरसराय (झांसी) माध्यमिक विद्यालयों की 69वी दो दिवसीय क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ खेर इण्टर कॉलेज के बालिका विभाग में हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मार्च पास्ट की सलामी के साथ ही सदस्य विधान परिषद रमा आरपी निरंजन ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपजिलाधिकारी गरौठा सुनील कुमार एवं क्षेत्राधिकारी गरौठा असमा बकार उपस्थिति रही। विशिष्ट अतिथियों में विद्यालय प्रबंध समिति के प्रबंधक मनोहर राव नेवालकर, ओपी शर्मा, सुशील स्वामी, सतीश चौरसिया, राकेश खरे, नरेंद्र सिंहई आदि उपस्थित रहे। जबकि खेलकूद प्रतियोगिता की अध्यक्षता प्रबंध समिति के अध्यक्ष देवेश पालीवाल ने की। उद्घाटन के बाद बोलते हुए रमा आरपी निरंजन ने कहा कि खेलकूद एवं संगीत प्रतियोगिताओं के लिए छात्र छात्राएं बढ़ चढ़कर हिस्सा लें।जिसके लिए उन्होंने क्रीडा प्रांगण में एक विशाल मंच बनवाने की घोषणा भी की।उन्होंने छात्राओं से कहा कि इतनी शिक्षा हासिल करें कि उनका समाज मे अग्रणीय स्थान बने। उपजिलाधिकारी गरौठा सुनील कुमार ने कहा कि खेलकूद से ही मनुष्य का मानसिक विकास होता है। प्रथम दिन 100 मीटर दौड़, डिस्कस थ्रो, साहित्यिक, संगीत की खेलकूद प्रतियोगिताएं आदि हुई,
संगीत अध्यापक सरजू शरण पाठक के निर्देशन में छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम संयोजक प्रधानाचार्य धन प्रकाश तिवारी ने किया। समस्त प्रतियोगिताएं मेजर अखिलेश पिपरैया, क्रीड़ाअध्यक्ष विनोद कुमार, क्रीड़ा प्रभारी सुधीर कुमार पाठक, सोमपाल सिंह आदि की देखरेख में संपन्न हुई। मंच का संचालन पूर्व क्रीडा अध्यक्ष जगमोहन समेले एवं जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि जितेंद्र पटेल ने किया।
प्रथम दिन की प्रतियोगिता में निबंध में के आई सी की आरती प्रथम, जी जी आई सी की गुड़िया द्वितीय, एवं इसी विद्यालय की रंजना तृतीय एवं श्री कल्याण बाल विद्या मंदिर के पीयूष यादव तृतीय रहे। कला में के आई सी की साफिया प्रथम, जी जी आई सी की स्नेहा द्वितीय, के आई सी की आयुसी तृतीय स्थान पर रहीं।
जूनियर बालक लंबी कूंद में नकुल गरौठा प्रथम, कार्तिकेय एरच द्वितीय, के आई सी के रोहित तृतीय रहे।100 मीटर दौड़ में के आई सी के उपेन्द्र प्रथम, कल्याण बाल मंदिर के रिंकू घोष द्वितीय, एरच के शिवम तृतीय रहे।बालिका में लंबी कूंद में टहरौली की मीनाक्षी प्रथम, के आई सी की नव्या द्वितीय, एव राधिका तृतीय रहीं। गोला फैंक में के आई सी की नव्या प्रथम,राजा भैया टहरौली की मीनाक्षी द्वितीय, के आई सी की राधिका तृतीय रहीं।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में खेर इंटर कॉलेज अब्बल रहा।
संगीत प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल में बालिका विभाग के प्रभारी कैलाश प्रकाश गुप्ता, सुनील कुमार व्यास, अर्चना मोदी, निबंध प्रतियोगिता में श्रीमती उपमा सिंह एवं श्रीमती मंजू वर्मा तथा चित्रकला प्रतियोगिता में श्रीमती सुरभि पटेल एवं वर्षा विश्वकर्मा रही।
लेखन कार्य मे जे पी वर्मा, कुलदीप कोदबलकर, कौशलेश मिश्रा, प्रवीण सिरोही, इंद्रभूषण दुवे ने कार्य किया।
प्रतियोगिता में खेर इंटर कॉलेज गुरसरांय से क्रीड़ाध्यक्ष विनोद कुमार, सुधीर कुमार पाठक, राजकीय महिला इंटर कॉलेज गुरसरांय से अंजली राठौर, श्री कल्याण बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गुरसरांय से प्रधानाचार्य सत्यप्रकाश दुवे, राम सिंह यादव, श्रद्धा इंटर कॉलेज खडेनी से भानु पटेल, हरिहर क्षेत्र इण्टर कॉलेज लठवारा से सत्यदेव, गोस्वामी तुलसी दास विद्या पीठ इंटर कॉलेज से उपेन्द्र कांदू, अखंडानंद जनता इंटर कॉलेज गरौठा से सुरेश कुमार, राजकीय हाई स्कूल बिजोरा से अबधेश पिपरैया, लोकमान्य तिलक इंटर कॉलेज इसकिल से सोमपाल सिंह, आदर्श जनप्रिय इंटर कॉलेज टहरौली एवं राजा भैया इंटर कॉलेज टहरौली से महेश चौरसिया के नेतृत्व में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
इस मौके पर पंडवाहा के प्रबंधक भगवत नगरिया, अशोक सेन, कस्वा इंचार्ज ब्रजेश भार्गव, भाजपा नेता पुष्पेंद्र पटेल भड़ोकर, शिवम गिरी, पुष्पेंद्र वर्मा, संतोष शाक्य, भूपेंद्र पंथी, जितेंद्र सोनी, पंकज शाक्य, जितेंद्र पटेल, गोपाल अग्निहोत्री, दुर्गा प्रसाद, बशीर अहमद खान, राज बहादुर सिंह, दुर्गा प्रसाद, दिनेश वर्मा, बलबीर सिंह, बाबूराम, राजवेंद्र बुंदेला, राजेन्द्र प्रसाद, अमित भदौरिया, कन्हैया, रवि सेन, अखिलेश पाराशर, अनिल नायक, जितेंद्र सेन, राहुल,अंकित, सागर पटेल, योगेश अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।




