
गुरसरांय(झांसी)- 1 नवंबर शनिवार की संध्या नगर के प्रतिष्ठित भगवान श्रीपरशुराम मंदिर पर भक्ति और श्रद्धा से ओतप्रोत श्रीसुंदरकांड पाठ का भव्य आयोजन किया गया। शाम 4 बजे शुरू हुए इस आयोजन की शुरुआत भगवान श्रीहनुमान जी और भगवान श्रीपरशुराम जी की प्रतिमा पर तिलक व माल्यार्पण के साथ हुई।संकटमोचन श्रीहनुमान जी के गुणगान और भगवान श्रीराम की महिमा से सजे श्रीसुंदरकांड पाठ के दौरान मंदिर परिसर भक्ति रस में सराबोर हो गया। श्रद्धालुओं ने एक स्वर में पाठ करते हुए वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। यह आयोजन न केवल धार्मिक रूप से प्रेरक था,बल्कि समाज में एकता और संस्कारों की भावना को भी प्रकट करता है। अंत में आये हुए सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त पं सार्थक नायक ने व्यक्त किया। इस अवसर पर रासबिहारी तिवारी,अखिलेश तिवारी,अनुज द्विवेदी,रमेश पटेरिया मिंटू,अशोक मिश्रा,पुजारी केशकुमार,योगेश व्यास,मयंक पटेरिया सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।बताते चले कि माह के प्रथम शनिवार को श्रीसुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाता है।संगीतमय पाठ के बाद आरती व महाप्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया जाता है।




