



सतभक्ति ही जीवन का आधार – संत रामपाल जी महाराज
रायबरेली। दिनांक 20 01-2025 को रायबरेली जिले के तहसील लालगंज वा तहसील महराजगंज में प्रोजेक्टर के माध्यम से संत रामपाल जी महाराज का सत्संग आयोजित किया गया जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने बड़ी श्रद्धा से सत्संग सुना। सत्संग में संत जी ने अपने प्रवचनों में पवित्र शास्त्रों से मानव जीवन के वास्तविक उद्देश्य को सिद्ध किया कि मानव जन्म केवल ईश्वर प्राप्ति के लिए है, जो व्यक्ति इसके मूल अर्थ को समझ लेता है और भक्ति के महत्व को समझकर बिना किसी आडम्बर के पूर्ण परमात्मा के विधान के अनुसार भक्ति करता है, वह इस मानव जीवन का अवश्य ही सदुपयोग करता है। आज के मानव समाज में केवल दिखावा और पाखंड का बोलबाला है। इस समय संत रामपाल जी ने सभी पवित्र शास्त्रों और महापुरुषों द्वारा बताई गई ईश्वर की महिमा के आधार पर समझाया कि सत्संग सुनने से बुरे विचार समाप्त हो जाते हैं और अच्छे विचारों से बहुत सी समस्याओं का समाधान आसानी से हो जाता है। मनुष्य को अपने जीवन में अनेक लाभ मिलते हैं और पूर्ण मोक्ष की प्राप्ति होती है।
उपरोक्त कार्यक्रम मे सेवादार प्रदीप दास, जय बक्श दास राम शंकर दास, संगीता दासी, राधा दासी, राम मिलन दास, रामदयाल दास, आंसू दास, राधेश्याम दास, कविता दासी अन्य सभी सेवादार वा श्रद्धालू मौजूद थे।