



भीषण गर्मी में मची त्राहि- त्राहि,जल संस्थान के अधिकारियों की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल
गुरसरांय(झांसी)। नगर के वार्ड नंबर 06 में श्री खेरापति सरकार से श्री दास हनुमान जी मन्दिर के समीप 5000 ली.क्षमता की पानी की टंकी का निर्माण हुआ था जो कि एक साल से पूर्ण रूप से बन्द पड़ी है इस टंकी द्वारा चार वार्डों की जलापूर्ति होती थी जो चार वार्ड अब त्राहिमाम है,और एक-एक बूंद को तरस रहे है कई बार लोग जल विभाग में भी शिकायत कर चुके है जो अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई।आखिर बहुत बड़ी आबादी वाले गुरसरांय के प्राचीन मुहल्ला मातवाना सहित चार वार्डों में बहुत बड़ी आबादी को विधायक निधि से उपलब्ध कराई गयी 5000 लीटर की पेयजल टंकी से क्या कारण है कि लगभग एक साल से इस क्षेत्र के वासिन्दाओं को पानी मिलना सप्लाई न आने से पूरी तरह बंद है जिसका खामियाजा चार वार्डों के लोगों को भोगना पड़ रहा है और जल संस्थान से लेकर संबंधित विभाग के आला अधिकारियों को जानकारी होने के बाद भी इस समस्या का निस्तारण नही कराया जा रहा है यहाँ तक की जनप्रतिनिधि भी इस दिशा में चुप्पी साधे हुए है और भीषण गर्मी मध्य अप्रैल होते हुए गर्मी अपनी पूरी जवानी पर है और नगर में पेयजल योजनाएं केवल कागजी घोड़े पर सवार होकर प्रदर्षित की जा रही हैं। इस संबंध में युवा समाजसेवी पं अश्वनी पस्तोर सहित बड़ी संख्या में लोगो मे थाना समाधान दिवस में 12 अप्रैल को थाना गुरसरांय में प्रार्थना पत्र दिया है इसके बावजूद 24 घंटे से अधिक समय गुजर जाने के बाद भी विभाग से लेकर कोई भी अधिकारी आपातकालीन इस पेयजल समस्या को निस्तारण कराने की दिशा में आगे नही बड़ रहा है जिससे अधिकारियों की कार्यशैली पर सवालिया निशान उठ रहे हैं नगर वासियों ने उक्त समस्या समाधान हेतु जिला प्रशासन से जल्द कार्यवाही की मांग की है।