



पहले पत्नी ने पति पर लिखाया मुकदमा,अब भाई ने भाई व भतीजे पर लिखवाया मुकदमा, दुकान पर अवैध कब्जा करने का लगाया आरोप
मामला जनपद हरदोई के पाली क्षेत्र का है जहां पर कस्बे के मोहल्ला बाजार के रहने वाले एक ही परिवार में लगातार घमासान चल रहा है। पहले पत्नी ने पति मंजेश गुप्ता पर अयासी करने, व दबंगई करने का आरोप लगाया था। जिसमें उसने मंजेश गुप्ता के महिला मित्र सहित 4 अन्य मित्रों को भी शामिल किया था। जिसमें मुकदमें के आधार पर कल दिनांक 18.01.2025 को मंजेश गुप्ता,पत्नी,व भाई पिन्टू गुप्ता का शांतिभंग में चालान हुआ था।
आज सुबह मामले ने नया मोड़ ले लिया है। अब भाई विमलेश गुप्ता पुत्र गिरीश चंद्र गुप्ता ने दो भाई मुकेश गुप्ता व पिन्टू गुप्ता पर दुकान कब्जा करने का आरोप लगाया है। विमलेश गुप्ता ने पाली थाना में प्रार्थनापत्र के माध्यम से बताया कि उसकी बस अड्डे पर दुकान है। जिसमें खाने पीने की बस्तुयें रख रखी हैं। प्रार्थी की दुकान नगर निवासी यज्ञदत्त शुक्ला से वर्ष 1998 में खाली प्लाट के रूप में ली गई थी जिसे उसने पगड़ी देकर स्वयं बनवाई थी। जिसका एग्रीमेंट प्रार्थी के नाम है। प्रार्थी के घर परिवार की आर्थिक स्थिति सही न होने के कारण माता जी के अनुरोध पर वगैर पारिश्रमिक अपने भाई मंजेश गुप्ता को रख लिया था। मंजेश गुप्ता के चाल चलन गलत होने के कारण भाईयों ने दखल देना शुरू कर दिया है। पिन्टू गुप्ता और मुकेश गुप्ता अब दुकान पर कब्जा करके बैठ गये हैं। आज सुबह जब विमलेश दुकान पर गया तो उसको भाईयों ने उसे दुकान पर बैठने से रोका और भतीजे आयुष ने कुर्सी में लात मार दी। विमलेश का आरोप है कि उसके पिता भी पिंटू की ही भाषा बोलते हैं। और आरोप लगाते हैं कि जो कल मेरा चालान हुआ वो आपकी बजह से हुआ। और विमलेश ने जान से मारने की धमकी का भी आरोप लगाया है। और पिंटू व मुकेश पर वैधानिक कार्यवाही करने की मांग की है। पाली थाना पुलिस ने मुकेश गुप्ता,पिन्टू गुप्ता व आयुष गुप्ता के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर लिया है। अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है।