
झाँसी!सहस्रबाहु जयंती के शुभ अवसर पर दीपोत्सव एवं छप्पन भोग का प्रसाद भगवान सहस्रबाहु को अर्पित किया गया. कलचुरी कलवार समाज के तत्वावधान में राजराजेश्वर सहस्रबाहु अर्जुन की जयंती जिला कारागार के पास सहस्रबाहु चौराहा पर बड़ी धूमधाम से मनाई गई इस मौके पर 251 दीपक जलाकर आरती की गई. बाल मुकुंद राय के मुख्य आतिथ्य में बीरेंद्र राय बसेरा ग्रुप,
चंद्र भान राय, जुगलकिशोर शिवहरे ने पूजन अर्चन किया वीरेंद्र राय ने अपने उद्बोधन में सहस्रबाहु चौराहा बनवाने का संकल्प लिया .विष्णु राय पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने समाज के एक जुट होने पर जोर दिया.नितेन्द्र राय फौजी ने 51 कन्याओं के विवाह का संकल्प लिया।

इस मौके पर रवि राय, अमित राय, उमाशंकर राय, पूर्व पार्षद अमन राय. श्रीराम राय, जगमोहन, महाजन रास बिहारी राय. एवं कलचुरी महिला सभा से वर्षा राय मीनू चौकसे हेमा राय शारदा शिव हरे ने छप्पन भोग अर्पित किया. संचालन डॉ केश गुप्ता ने एवं आभार बाल मुकुंद राय. बाल किशन राय ने विशेष सहयोग किया.कार्यक्रम मे महिला सभा का विशेष सहयोग रहा।
रिपोर्ट– आशुतोष गोस्वामी




