November 19, 2025 12:44 am

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तत्वाधान में गरौठा में हुआ दहशरा मिलन समारोह का आयोजन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

आज दिनांक 7.10.2025को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन झाँसी के गरौठा मैं तत्त्वधान मैं नगर गरौठा के जायसबाल गार्डन मैं दहशरा मिलन समारोह का आयोजन किया गया विशिष्ट अथिति नवयुक्त sho श्री विनय कुमार साहू (कोतवाली गरौठा )एवं डॉ अरुण कुमार मिश्रा अध्यक्ष नगर पंचायत गरौठा मुख्य अथिति के रूप मैं उपस्थित रहे.कार्यक्रम की अध्यक्षता (ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन झाँसी )जिलाध्यक्ष मुकेश राजपूत ने की
मुख्य अथिति ने कहा कार्यक्रम का उद्देश्य सामाजिक समरसता और क्षेत्रीय एकजुटता का बढाबा देना है वही विशिष्ट अथिति ने अपने बक्तव्य मैं कहा यह मिलन समारोह क्षेत्र एवं गरौठा नगर की एकता एवं सामूहिक संकल्पता को दर्शाता है समाज के सभी वर्गों मैं एक पत्रकारिता के शीर्ष नेतृत्व की यह उपस्थित हमें क्षेत्रीय विकाश और और युवाओं के उध्यान की दिशा मैं एकीकृत प्रयास करने के लिये प्रेरित करती है
दहशरा मिलन समारोह मैं पान और मिस्ठान खिलाकर सभी गिले सिकवे दूर करने और आपसी सौहार्द बनाये रखने का सन्देश दिया गया है इस मोके पर गरौठा नगर के लोक गायक मदन पाल एवं उनकी समस्त टीम द्वारा लोक गायन भजन एवं भक्ति गीतों की प्रस्तुति की गई.इस मौके पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन झाँसी के मऊरानीपुर. टहरौली गुरसराय एवं गरौठा के सभी साथी मौजूद रहे सभी तहसीलों से आये हुई पत्रकार साथी भी मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन बड़े भाई आनंद वाल्मीक द्वारा किया गया जबकि सयुंक्त रूप से प्रदीप शर्मा (तहसील अध्यक्ष )ने सभी का आभार ब्यक्त किया

 

रिपोर्ट-आशुतोष गोस्वामी