



गुरसरांय (झांसी)। वन महोत्सव के अन्तर्गत गुरसरांय रेंज में 3 जुलाई गुरूवार को सेमरी कछियान रोपण स्थल 15 है० में मुख्य अतिथि टीकाराम पटेल ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि गुरसरांय के द्वारा पीपल, पाखर एवं बरगद तीनों को मिलाकर एक साथ (हरिशंकरी) का रोपण किया गया। उपस्थित जन समुदाय द्वारा नीम, जामुन, सहजन, शीशम, कंजी, आंवरला, सागौन आदि पौधों को रोपित किया गया। इस अवसर पर सुनील कुमार तिवारी, मयंक तिवारी, रवि कुशवाहा, महावीर पाल, जनक सिंह आदि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के साथ ही वन विभाग गुरसरांय रेंज के वन क्षेत्राधिकारी राधेश्याम दिवाकर, देवेन्द्र सिंह डिप्टी रेंजर, भागीरथ कुशवाहा वन दरोगा, कैलाश नारायण शुक्ला वन रक्षक एवं समस्त वन कर्मचारी उपस्थित रहे। इस मौके पर गुरसरांय वन क्षेत्राधिकारी राधेश्याम दिवाकर ने मौके पर उपस्थित ग्रामीणों से आग्रह किया की पर्यावरण संरक्षण के लिए एक-एक वृक्ष सभी को लगाना चाहिए क्योंकि वृक्ष ही स्वास्थ्य जीवन के लिए वरदान है वृक्षों से जलवायु और प्रकृति को संरक्षण मिलता है और जब जलवायु बेहतर होगी तो आम लोगों के लिए फसल उत्पादन से लेकर मानव शरीर पशु, पक्षी, जानवर के लिए बेहतरीन ऑक्सीजन से लेकर जल वर्षा होगी।