June 24, 2025 10:31 am

सडक किनारे झाड झंकड उगने से हो रही दुर्घटनाएं, लोगों ने की साफ सफाई की मांग

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बीते 6 माह में वाहन एक्सीडेंट के कारण हो चुकी है 2 लोगों की मृत्यु

टहरौली – बघैरा सडक पर हरिजन बस्ती से कुम्हरिया तक रोड के दोनों तरफ घने जंगल के रुप में उग आए शोल बबूल के पेडों ने पटरियों को पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया है इसके अलावा इस रोड पर कई विद्युत पोल भी लगे हुए हैं जो दुर्घटनाओं को न्योता दे रहे हैं।

पहले लोक निर्माण विभाग के बारहमासी बेलदार सरकारी मेठ की देखरेख में बारह महीनों सडक किनारे उगने वाले झाड झक्कडों को हटाकर पटरियों में होने वाले गड्ढों में मिट्टी भरकर समतल करने का कार्य किया करते थे जिससे सडक दुर्घटनाओं की संभावना न के बराबर रहती थी, लेकिन विभाग द्वारा वर्षों से इस ओर ध्यान न देने के कारण तेज गति से गुजरने वाले वाहन चालक अक्सर दुर्घटना का शिकार होते रहते हैं यहां पिछले 6 माह के दौरान वाहन एक्सीडेंट में महिला समेत 2 लोगों की मृत्यु हो चुकी है जबकि दर्जनों लोग चपेट में आकर घायल हो चुके हैं।

भाजपा नेता रिंकू दीक्षित, आशीष उपाध्याय, समाजसेवी नीलेश दुबे, रविन्द्र कुमार सोनी, वेदप्रकाश चतुर्वेदी, रामकुमार सोनी, शैलेष शर्मा, सत्येन्द्र प्रताप सिंह, संतोष कुशवाहा, मौनू पटसारिया सहित अन्य ग्रामीणों ने प्रशासन से बघैरा तिगैला से कुम्हरिया तक सफाई करवाकर सडक किनारे की पट्टियों पर मिट्टी डलवाए जाने की मांग की है।

 

रिपोर्ट-आशुतोष गोस्वामी