
गुरसराय।खेर इण्टर कॉलेज बालिका विभाग में बाल दिवस के अवसर पर बाल मेले का आयोजन किया गया,जिसमें छात्र छात्राओं ने आकर्षक दुकानें सजाई।
मेले का उद्घाटन प्रधानाचार्य धनप्रकाश तिवारी,मुख्य अतिथि सतीश चौरसिया, प्रबंधक मनोहर राव नेवालकर ने किया।विशिष्ट अतिथि के रुप मे समाजसेवी राम नारायण पस्तोर, आत्माराम फौजी उपस्थित रहे।संगीत अध्यापक सरजू शरण पाठक एवं स्काउट अध्यापक रामसेवक गौतम ने गीत प्रस्तुत किये।
डॉ विवेक मुदगल एवं सुनील कुमार व्यास,अशोक पटेल ने नेहरू जी के जीवन पर प्रकाश डाला।
समीक्षा अग्रवाल, अंजुम खान,वैष्णवी पटेल एवं राधिका की दुकानें श्रेष्ठ चुनीं गईं।।
संचालन जिला पंचायत सदस्य अग्निहोत्री, पुष्पेंद्र वर्मा,दुर्गा प्रसाद,वरुण कुशवाहा,जितेंद्र कुम्हरिया,दुर्गा प्रसाद,राकेश व्यास,संजय दोन्दे रिया,सौरभ अग्रवाल, क्रीड़ा अध्यापक सुधीर कुमार पाठक,अमित प्रताप भदौरिया, अशोक आर्या,राज बहादुर सिंह,बलबीर सिंह परिहार,मंजू वर्मा,सुरभि पटेल, वर्षा विश्वकर्मा, सुभाष कुमार वर्मा,दिनेश वर्मा,पंकज शाक्य,जितेंद्र मिश्रा,इंद्रभूषण द्विवेदी,शिवम गिरी,कुलदीप कोदबलकर,कौशलेश मिश्रा,प्रवीण सिरोही,कुलदीप वर्मा,रवि सेन ,राहुल पटेल,अनिल नायक, समता आदि उपस्थित रही।
पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन पर इलाहाबाद पब्लिक स्कूल में प्रतिभाओं का सम्मान किया गया।बच्चों की विभिन्न खेलकूंद प्रतियोगिता आयोजित की गई।
कार्यक्रम में डॉ विजय निरंजन,वन विभाग के रेंजर,शिवकुमार तिवारी,प्रसिद्ध नारायण यादव,अनुज द्विवेदी, वरुनकान्त त्रिपाठी,अभय प्रताप छोटू अस्ता आदि अतिथियों ने बच्चों को सम्मानित किया।
अतिथि स्वागत प्रधानाचार्य सुप्रिया पस्तोर ने किया।संचालन विनय पस्तोर ने किया।आभार व्यक्त प्रबंधक शशिकांत पस्तोर ने व्यक्त किया।
नगर के एम जे मॉडर्न पब्लिक स्कूल में बाल दिवस के मौके पर बाल मेले का आयोजन किया गया। भारतीय संस्कृति और परंपरा के अनुसार कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रबंधक हिमांशु मिश्रा के द्वारा मां सरस्वती की पूजा वंदना करके की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सुरेश मिश्रा , के के उपाध्याय , सीता शरण तिवारी पूर्व अध्यापक उपस्थित रहे। जिसमें विद्यालय परिवार के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार की दुकानों को लगाया। जिसमें गौरव प्रिंस ने पानी पुरी ,अनुष्का मिनी चने की ,राघव ने चने की, दिव्यांशी संवि ने भेलपुरी की, क्रिस मूंगफली की , शिबा ने ब्रेड पकोड़े की , आराध्या ने जादू के खेल की आदि दुकान लगाई गई जिसमें अभिभावकों , बच्चों और शिक्षकों ने बच्चों के समान को खरीद कर उनका प्रोत्साहन बढ़ाया।
आभार व्यक्त प्रधानाचार्य सोनम मिश्रा ने किया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के शिक्षक रामराज ,खुशी झा ,श्रद्धा ,खुशी परिहर, यीशु, वीरेंद्र ,खुशी सोनी, जयंती उपस्थित रहे।





