December 7, 2025 10:42 am

नहर कोठी गुरसरांय हेड मरम्मत पक्के काम में भी हो रही अनियमितताएं उजागर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

गुरसरांय(झांसी)। नहर कोठी के पास हेड पर जहाँ से गढ़वई व भसनेह के लिए मुख्य कैनाल के लिए नहर निकली है और नहर कोठी गुरसरांय में सहायक अभियंता का कार्यालय व आवास परिसर बना हुआ है इस नहर में हेड पर नहर मरम्मत पक्के काम मे भारी हेरा फेरी हो रही है एस्टीमेट और तकनीकी गुणवत्ता को दरकिनार पर रखा जा रहा है और यहाँ तैनात सहायक अभियंता से लेकर अवर अभियंता को रहना चाहिए वह नही रह रहे और उक्त काम गुणवत्ता विहीन होने के चलते इसकी उपयोगिता पर सवाल उठ रहे हैं बताया जा रहा है पूरे सिस्टम में कहीं न कहीं ठेकेदारों का और अभियंताओं का भारी बोलबाला है और कहीं न कहीं सत्ता से जुड़े लोगों का संरक्षण मिला होना ऐसी गुणवत्ता विहीन कामों को करने वाले के विरुद्ध कार्यवाही न होना कुछ और ही इशारा कर रहा है बताते चलें इस हेड पर नहाने से लेकर घूमने की व्यवस्था व घाट बना हुआ है लेकिन अभियंताओं की कार्यशैली के चलते सिर्फ अब यह स्थान कागजों में ही प्रदर्शित हो रहा है 11 नवंबर को यहां पर मरम्मत के नाम पर भी गुणवत्ता विहीन काम होते हुए देखा गया जो यह तस्वीर बता रही है।

 

रिपोर्ट -आशुतोष गोस्वामी

बीआरसी गुरसरांय में हुआ उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का निर्वाचन अविनाश गोस्वामी ब्लॉक अध्यक्ष एवं इंद्रपाल सिंह मंत्री बने शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी में रखे सकारात्मक विचार पत्रकारों का किया सम्मान

बीआरसी गुरसरांय में हुआ उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का निर्वाचन अविनाश गोस्वामी ब्लॉक अध्यक्ष एवं इंद्रपाल सिंह मंत्री बने शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी में रखे सकारात्मक विचार पत्रकारों का किया सम्मान