December 7, 2025 9:52 am

शास्त्रीय संगीत की कार्यशाला में बताई राग रागनियों की बारीकियां

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

गुरसरांय। नगर के टीचर्स कॉलोनी स्थित मां शारदा संगीत विद्यालय में एक दिवसीय शास्त्रीय संगीत एवं सुगम संगीत की कार्यशाला में संगीत की बारीकियों की जानकारी दी गई। कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए संगीत गुरु पं परशुराम पाठक ने सितार की विभिन्न विधाओं एवं उसके चलन के बारे में बताया ,तथा उन्होंने विभिन्न लयकारियों की जानकारी दी ।

 

उन्होंने कहा कि समस्त संगीत की उत्पत्ति शास्त्रीय संगीत से ही हुई।संगीत की साधना परमात्मा की सबसे बड़ी भक्ति है।उन्होंने आड़ कुआड एवं वियाड लयकारियों को भी बताया।इसके बाद पांडरी मोंठ से पधारे तबला वादा पंडित ओम प्रकाश नायक एवं पंडित पवन नायक ने तबले की युगल संगत पर तबले के विभिन्न बोलों के चलन एवं संगत करने की विधि बताई ।इसके बाद आयोजन संगीत गोष्ठी में पंडित परशुराम पाठक एवं सरजू शरण पाठक ने भजन एवं गजल की प्रस्तुति दी जिनके साथ नाल पर देवेन्द्र घोष एवं तबले संगत अंकुल पटेल ने की।

इस दौरान संगीत के कई छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

 

रिपोर्ट–आशुतोष गोस्वामी 

बीआरसी गुरसरांय में हुआ उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का निर्वाचन अविनाश गोस्वामी ब्लॉक अध्यक्ष एवं इंद्रपाल सिंह मंत्री बने शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी में रखे सकारात्मक विचार पत्रकारों का किया सम्मान

बीआरसी गुरसरांय में हुआ उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का निर्वाचन अविनाश गोस्वामी ब्लॉक अध्यक्ष एवं इंद्रपाल सिंह मंत्री बने शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी में रखे सकारात्मक विचार पत्रकारों का किया सम्मान