June 24, 2025 9:47 am

महिला ने ट्रेन से कटकर की आत्म हत्या

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

यह मामला जिला झांसी सिपरी बाजार थाना अंतर्गत झांसी के पंचवटी क्रॉसिंग का है जहां पर महिला ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली है आप बताते चलें के पूरा मामला पंचवती रेलवे क्रॉसिंग का है जहां दोपहर को एक महिला अपने मासूम दो बच्चों को साथ लेकर रेलवे क्रॉसिंग पर आकर बैठ कई लोगों ने जब उससे पूछा की क्यों बैठे हो बच्चों को लेकर महिला ने कहा मेरे बेटे ने मेरे साथ मारपीट की है मैं ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दूंगी

उसी समय ट्रेन आई तो एक व्यक्ति ने दोनों बच्चों को तो बचा लिया किन्तु महिला ट्रेन के नीचे कूद गई जिससे उसका शरीर कट कर दो भागों में बांट गया मौके पर पुलिस ने पहुंचकर महिला के दोनों बच्चों को सुरक्षित अपने पास ले लिया और इस घटना की पूछताछ जारी है

 

रिपोर्ट-आशुतोष गोस्वामी