
गुरसरांय (झांसी)। आखिरकार जिला प्रशासन से लेकर शिक्षा विभाग शासन के नियम विरुद्ध चल रहे विद्यालय के विरुद्ध कार्यवाही करने में क्यों हिचकिचा रहा है मामला झांसी जिला के गुरसरांय सोमवार हाट बाजार एक विवाह घर में संचालित बीएल शिवहरे हाईस्कूल विद्यालय में मापक विहीन भवन से लेकर यहां तैनात स्टाफ और छात्र-छात्राओं की संख्या स्कूल संचालित करने वाली कमेटी से लेकर यहां तैनात शिक्षकों के वेतन आदि आदि घोर अनियमिताएं बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है तो अभिभावकों की जेब पर किताबों और कोचिंग के नाम पर टांका डाला जा रहा है नगर में दर्जनों स्कूल इस प्रकार से संचालित हो रहे हैं और बेसिक शिक्षा विभाग से लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक तक पूरी जानकारी होने के बाद भी कार्रवाई न होना अपने में शासन की छवि जहां धूमिल हो रही है वही छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ अभिभावकों को भी परेशान किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर शासन द्वारा छात्र-छात्राओं को स्कूल आने जाने के लिए जो वाहन नहीं चलाएं जाने की गाइडलाइन का भी खुलेआम उल्लंघन हो रहा है और स्कूल के भवनों में पर्याप्त बैठने की जगह न होने के बाद भी स्कूल भवनों से लेकर स्कूली वाहनों में छात्र-छात्राओं को भूसे की तरह भरकर ढोया जाता है। नगर व क्षेत्र के लोगों ने जिला प्रशासन से लेकर शासन से इस संबंध में जल्द बड़ी कार्रवाई की मांग की है।




