



गुरसरांय (झांसी)। आलोक सेंगर,आकाश सेंगर उर्फ दद्दू मोहल्ला धनाई गुरसरांय निवासी के पिता विजय सिंह सेंगर उर्फ गुड्डे का अकस्मात निधन हो जाने पर नगर के प्रमुख लोगों ने शोक सभा कर श्रद्धांजलि अर्पित की। कुंवर रामकुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई शोकसभा में दिबंगत आत्मा की शांति के लिए और परिवार को धैर्य शक्ति प्रदान हो को लेकर 2 मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शोकसभा में प्रमुख रूप से साहब सिंह परिहार,धर्मेंद्र यादव उर्फ धर्रू पूर्व पार्षद,अखिलेश कुशवाहा अक्कू, सुरेश सोनी सरसैडा,विवेक बरसैया,देवेंद्र यादव उर्फ दिव्वन,जाफर खान उर्फ बल्लू चाय वाले,अहमद खान, आकाश शिवहरे,राहुल उर्फ रोनू मुखिया,अरविंद कुशवाहा,सोनू वाला,कृष्ण चंद उर्फ किशनू पसौरा,कैलाश घोष,लकी सेंगर आदि प्रमुख लोग मौजूद रहे वही पत्रकारों की एक शोक सभा फूल सिंह परिहार की अध्यक्षता में हुई जिसमें सुनील सिंह चौहान,अशोक सेन, संदीप श्रीवास्तव, गोविंद प्रताप सिंह सिसोदिया,अखिलेश तिवारी सुट्टा,सुनील जैन डीकू,सोम मिश्रा,आशुतोष गोस्वामी, कौशल किशोर,राजीव अड़जरिया,सार्थक नायक, कुलदीप सिंह उर्फ मोनू यादव, आयुष त्रिपाठी,हरिश्चंद्र नायक, शौकीन खान,संजू परिहार, विकास अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।