



अब लोकतंत्र का चौथा स्तंभ होगा मजबूत-कुंवर रामकुमार सिंह
गुरसरांय (झांसी)। उत्तर प्रदेश ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संगठन के चुनाव में पत्रकारों के लिए हमेशा उनके सुख-दुख में संघर्षरत रहने वाले पदाधिकारियों को आज वाराणसी में हुए चुनाव में ऐतिहासिक जीत मिली है जिसको लेकर गुरसरांय में वरिष्ठ पत्रकार व ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संरक्षक कुंवर रामकुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में कहा गया है की अब संगठन और पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रहे मीडिया के लोगों को उनकी हर समस्या के समाधान के लिए नवनिर्वाचित पदाधिकारी निस्तारण कराने से लेकर हर पत्रकार को इंसाफ दिलाने की दिशा में हर स्तर पर बेहतरीन काम किया जाएगा। आज पत्रकारों में उनके घोषित होते ही खुशी की लहर दौड़ गई। बैठक में प्रमुख रूप से अशोक सेन, फूल सिंह परिहार, अखिलेश तिवारी, सुनील चौहान, सुनील जैन डीकू, कौशल किशोर, सार्थक नायक, संदीप श्रीवास्तव, सोम मिश्रा, संजू परिहार,मोनू यादव, शौकीन खान, आशुतोष गोस्वामी, हरिश्चंद्र नायक, आयुष त्रिपाठी, प्रवीण सोनी, विकास अग्रवाल, सुरेश सोनी सरसैडा, बलराम पटेल, नितिन मोदी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पदाधिकारी से लेकर मीडिया जगत के लोग मौजूद रहे। बताते चलें वाराणसी में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रदेश कार्यकारिणी का चुनाव रविवार को तेलियाबाग स्थित पटेल धर्मशाला में गहमा गहमी के बीच चुनाव सम्पन्न हुआ। जिसमे महेंद्र सिंह ने वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष को 71 मतों से हराकर प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किए गए। रविवार को सुबह 9 बजे चुनाव प्रकिया शुरू हुई। जिसमें नामांकन, नाम वापसी के बाद पर्चो की जांच हुई। निर्वाचन अधिकारी द्वारा दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक मतदान कराया गया। जिसमें कुल 310 मतों के सापेक्ष 254 मत पड़े। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार को 100 मत तथा निर्वतमान प्रदेश महामंत्री महेंद्र कुमार सिंह को 171 मत मिले। जिस पर महेंद्र नाथ सिंह को प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। इसके अलावा उपाध्यक्ष पद के लिए कैप्टन वीरेंद्र सिंह, रामनरेश चौहान व ओमप्रकाश द्विवेदी निर्वाचित घोषित किया गया। वही महामंत्री पद के डॉ संजय कुमार द्विवेदी, केजी गुप्ता व नरेश पाल सिंह चुने गए। अन्य पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ। जिसमें प्रदेश सचिव नागेश्वर सिंह, ऑडिटर के लिए हौसिला प्रसाद त्रिपाठी संगठन मंत्री अजय भाटिया समेत 5 लोग कार्यकारिणी समिति के सदस्य निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गए। निर्वाचन अधिकारी डॉ के एन राय व हरिद्वार राय रहे। इस दौरान प्रदेश भर के 60 जिलों के जिलाध्यक्ष व प्रदेश पदाधिकारी उपस्थित रहे।