



मृतक पिता की जांच के लिए थाने के चक्कर लगा रहा पीड़ित परिवार, एसएसपी झांसी से लगाई न्याय की गुहार
झांसी के उल्दन थाना क्षेत्र के चढ़रऊ धवारी में बिकत दिनों किसान का शव खेत पर पेड़ से लटका मिला था शव की पहिचान
चंद प्रकाश राजपूत के रूप में हुई थी पुलिस ने शव का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्डम भी कराया था जांच शुरू कर दी थी।
मृतक के पुत्र विशाल राजपूत को शक है कि उसके पिता ने आत्महत्या नही की उनके पिता की हत्या हुई है।जिसके लिए वह उल्दन थाना प्रभारी को मोबाइल की कॉल डिटेल और पोस्टमार्डम रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही कराना चाहता है।जिसके लिए पीड़ित ने एसएसपी झांसी सहित थाना प्रभारी को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की लगाई गुहार।