July 11, 2025 6:23 pm

महिला को जान से मारने व उत्पीड़न को लेकर पीड़िता ने पुलिस आला अधिकारियों व मुख्यमंत्री पोर्टल पर की शिकायत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

गुरसरांय (झांसी)। चोरी कर भागे ड्राइवर की थाने पर शिकायत करने पर एम्बुलेंस संचालक महिला को ड्राइवर द्वारा जान से मारने की धमकियां देकर षड्यंत्र के तहत फ़साने और परेशान करने का मामला प्रकाश में आया है। विस्तृत विवरण के मुताबिक प्रार्थिनी मीरा परिहार सरकारी अस्पताल गुरसरांय के पास रहने वाली है एंबुलेंस चलबाती है दिनांक 6-5-2025 को प्रार्थिनी का ड्राइवर देशराज पुत्र रामगोपाल ग्राम-ककबारा थाना- टोड़ीफतेहपुर प्रार्थिनी का एक मोबाइल व अंगूठी लेकर भाग गया जिसकी सूचना प्रार्थिनी ने थाना गुरसरांय दी लेकिन कार्यवाही न होने पर उक्त देशराज व दो अज्ञात महिलाएं प्रार्थिनी को जान से मारने की नियत से व षड्यंत्र कर कोई घटना कर सकते हैं जिसकी लगातार प्रार्थिनी द्वारा थाने में सूचना देने के बाद भी कार्यवाही नहीं हो रही है। इसको लेकर पीड़िता ने 13 जून शुक्रवार को मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत संख्या 40016625015314 पर आपबीती घटना दर्ज कराते हुए मुकदमा दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई है पीड़ित मीरा परिहार ने बताया कि उसने पुलिस के आला अधिकारियों से भी फोन पर उसके साथ हो रहे अन्याय के विरुद्ध न्याय की गुहार लगाई है बताया जा रहा है की इस संबंध में गुरसरांय पुलिस ने भी कार्रवाई करना तेज कर दिया है।

 

रिपोर्ट-आशुतोष गोस्वामी