



गुरसरांय (झाँसी) श्रीराम सेवा समिति रजिस्टर्ड उत्तर प्रदेश एवं अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वाधान में वन महोत्सव के अंतर्गत माँ के नाम एक पौधा अभियान के अंतर्गत सिंह वाहिनी पैट्रोल पंप ऐरच रोड एवं मऊरानीपुर रोड सरस्वती वाग पर वृक्षारोपण किया गया।
इस मौके पर श्रीराम सेवा समिति के अध्यक्ष एवं गायत्री परिवार के संयोजक सतीश चौरसिया एडवोकेट ने कहा कि वृक्ष ही हमारा जीवन है वृक्ष न होते तो हमारा साँस लेना एवं जीना मुश्किल हो जाता वृक्षों द्वारा हमें जीवन जीने के लिए सब कुछ प्राप्त होता है, वृक्ष ही धरा का सौंदर्य हैं, वृक्षों से पर्यावरण शुद्ध होता है।
कार्यक्रम का संचालन मंत्री एवं पूर्व प्रवक्ता जयप्रकाश वरसईया ने किया। कार्यक्रम में प्रबंधक रामनारायण पस्तोर, अवधेश सिंह फौजी ने भी वृक्षों के लाभ बताए इस मौके पर आम, आँवला, अमरूद, नींबू, तुलसी के वृक्षों का रोपण किया गया। वृक्षारोपण में उपाध्यक्ष अवधेश सिंह फौजी, साहब सिंह यादव, रामदीन पटेल, देवेंद्र पटेल, अखिलेश तिवारी, डॉक्टर अशोक मिश्रा, वसंत कुमार मोदी, सुरेश पटेल, जयप्रकाश बरसैंया, संतोष महते, श्याम शिवहरे, अमर सिंह, चरंण सिंह बाबूजी, पुष्पेंद्र पारासर सहित तमाम लोग उपस्थित रहे अंत में सभी का आभार व्यक्त आत्मा राम फोजी ने किया।