June 24, 2025 8:50 am

पहलगांव में आतंकी हमले की राम सेवा समिति ने घोर निंदा की मारे गये सैलानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की आतंकियों को कठोर सजा मिले – सतीश चौरसिया

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

पहलगांव में आतंकी हमले की राम सेवा समिति ने घोर निंदा की मारे गये सैलानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की आतंकियों को कठोर सजा मिले – सतीश चौरसिया

गुरसरांय ( झांसी ) – श्री राम सेवा समिति के तत्वाधान में एक श्रद्धांजली सभा समिति के अध्यक्ष सतीश चंद्र चौरसिया एडवोकेट की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसका संचालन समिति के उपाध्यक्ष अवधेश सिंह फ़ौजी द्वारा किया गया।

श्रद्धांजलि सभा से पहलगांव में आतंकियों द्वारा हमला कर निर्दोष सैलानियों की हत्या कर दी जिससे पूरे देश में रोष है सैलानियों के निधन पर समिति द्वारा गहरा दुःख व्यक्त किया गया। श्रद्धांजलि सभा में सतीश चौरसिया ने एवं समिति के पदाधिकारियों द्वारा माननीय प्रधानमंत्री श्रीमान नरेन्द्र मोदी जी से माँग की कि आतंकियों को ऐसी सजा मिलनी चाहिए आतंक करने वालों के दिल दहल जाए जिससे भविष्य में कभी इस तरह की घटना ना हो

बैठक में मारे गए सैलानियों की आत्मा की शांति हेतु गायत्री महामंत्र का मोन मानसिक जाप किया गया तथा इस संकट की घडी पर परिवारजनों को धैर्य धारण हेतु ईश्वर से प्रार्थना की श्रद्धांजलि सभा में पं रामनारायण पस्तोर, प्रदीप कोठारी, बसंत कुमार मोदी, साहब सिंह यादव, आत्माराम फौजी, डां अशोक मिस्रा, जयप्रकाश वरसईयाँ, देवेंद्र पटेल, संतोष सिंह महते, रामदीन पटेल, चरण सिंह बाबूजी, महेंद्र फोजी, अखिलेश तिवारी, जगराम सिंह अस्ता, मनोज पटेल, अभिलाष सिंह अब्बू आदि उपस्थित रहे।

 

रिपोर्ट-आशुतोष गोस्वामी