June 24, 2025 9:57 am

बेकाबू ओवरलोड अवैध कारोबार में लगे फर्राटे भर रहे वाहनों से आए दिन हो रही मौतें खनिज,राजस्व,पुलिस विभाग की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

गुरसरांय(झांसी)। आए दिन गुरसरांय-कोटरा मार्ग पर बड़ रही ओवरलोड वाहन बेकाबू स्पीड और अवैध कारोबारियों के लिए सबसे सुरक्षित इस मार्ग पर दुर्घटनाओं ने नया रिकॉर्ड बना रखा है जिसका खामिआजा क्षेत्र समेत बाहर के राहगीरों का बेकाबू ओवरलोड वाहनों की दुर्घटना की चपेट में आने से रोज के रोज मौत की नींद सोना पड़ रहा है और इस सबके पीछे ओवरलोड बालू,गिट्टी से लेकर कई प्रकार के अवैध कारोबारी के लिए यह मार्ग सबसे अधिक फायदेमंद हो रहा है,लोगों की जान जाए उसकी उन्हें कोई परवाह नहीं क्योंकि इसके लिए उन्हें खनन विभाग से लेकर राजस्व,पुलिस आदि विभागों से संरक्षण मिला हुआ है जिसके एवज में भारी सुविधा शुल्क इन विभाग के अधिकारियों के पास पहुंचना हर जगह चर्चा का विषय बना हुआ है और तस्वीर भी स्पष्ट कर रही है कि खनन,राजस्व,पुलिस विभाग ने ऑन रिकॉर्ड अधिक नही हम सिर्फ दो माह का ही रिकॉर्ड देखे तो पुलिस प्रशासन से लेकर संबंधित किसी विभाग ने भी किसी वाहन पर बड़ी कार्यवाही नहीं की है और क्षेत्र के कई नौजवानों,महिला,पुरुषों को दुर्घटनाओं में अपनी जान गवांना पड़ी है कई घर तो बुरी तरह तबाह हो गए है क्योंकि घर के कर्ता-धर्ता लोगों की ही इन दुर्घटनाओं में मौत हुई है और कार्यवाही के नाम पर बमुश्किल मात्र साधारण दुर्घटना दिखाकर प्रशासन अपना पल्ला-झाड़ लेता है वहीं दूसरी ओर गुरसरांय के विभिन्न मुख्य मार्गो व गुरसरांय- कोटरा मार्ग पर भारी अवैध अतिक्रमण है तो दूसरी ओर सड़क की पटरी से लगा हुआ झाड़-झक्कड़ भी पीडब्ल्यूडी विभाग ने नहीं हटवाया है लेकिन लग रहा है यहां पर व्यवस्था के नाम पर कोई सुनने वाला नहीं है 7 मई 2025 बुधवार को गुरसरांय-कोटरा मार्ग पर ग्राम गढ़वई के पास देर शाम 8:00 बजे लगभग गुरसरांय की ओर से कोटरा-उरई तरफ बेकाबू भाग रहे ओवरलोड डंपर ने बाइक सवार दखनेश्वर से लौट रहे दो युवकों को जोरदार टक्कर घाल दी और मौके से उक्त अज्ञात वाहन भागने में सफल रहा बताया तो यह भी जा रहा है कि विभिन्न विभागों द्वारा की जा रही अवैध वसूली के चक्कर में वाहन अनियंत्रित गति से दौड़ते नजर आते हैं अगर इस सबंध में शासन द्वारा उच्चस्तरीय खुफिया जांच बैठाई जाती है तो कई विभाग के काले कारनामें उजागर हो सकते हैं लेकिन अवैध कारोबार और अधिकारियों द्वारा धन कमाने की लालसा का खामिआजा 7 मई को जो दुर्घटना हुई थी उसमें एक युवक ग्राम डोडिया निवासी 32 वर्षीय मनीष दुबे का शरीर दुर्घटना में दो हिस्सों में बंट गया था और उसका साथी प्रिंस उम्र 22 वर्ष गंभीर रूप से घायल जीवन-मरण की स्थिति में गुरसरांय से झांसी रेफर किया गया जहां उसकी हालत बहुत ही नाजुक बनी हुई है इस प्रकार की दो माह में एक दर्जन से ऊपर मौत के गाल में राहगीरों को समाना पड़ा और मृतकों के परिवार पर क्या गुजर रही होगी यह तो भगवान ही मालिक है। कस्बा व क्षेत्र के लोगों ने इस संबंध में जिला प्रशासन से लेकर शासन से जल्द बड़ी कार्यवाही की मांग की है।

 

रिपोर्ट-आशुतोष गोस्वामी