



गुरसरांय (झांसी)। विकासखण्ड गुरसरांय सभागार में 6 जुलाई रविवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 9 जुलाई 2025 को एक साथ 37,00,00,000 वृक्षारोपण को महा अभियान को सफलता हेतु लाइव प्रसारण संपन्न हुआ। विकासखण्ड सभागार में बड़ी संख्या में क्षेत्र पंचायत सदस्य, प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी सहित विकासखण्ड के बड़ी संख्या में कर्मचारी जहां मौजूद रहे।वहीं ग्रामीण क्षेत्र से ग्रामीण जनप्रतिनिधि और जागरूक लोगों की भारी भागीदारी देखी गई।
इस दौरान ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि टीकाराम पटेल ने लाइव प्रसारण के बाद उपस्थित जन समुदाय से आग्रह किया कि वह हर कीमत में वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाने की दिशा में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करें। वही लाइव प्रसारण की सफलता हेतु महत्वपूर्ण भूमिका अदा करें युवा खण्ड विकास अधिकारी गुरसराय सौरभ सिंह ने अपने अधीनस्थ स्टाफ और जनप्रतिनिधियों से अनुरोध किया की हर कीमत पर 9 जुलाई बुधवार को हर गांव,क्षेत्र,तालाब सार्वजनिक भूमि से लेकर व्यक्तिगत तौर से जो भी किसान या व्यक्ति वृक्षारोपण कर रहे हैं उनके पास वृक्षों की पहुंचाने की व्यवस्था के साथ-साथ वृक्षारोपण सफलता हेतु सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली जाए ताकि हर कीमत में 9 जुलाई को एक साथ गुरसरांय विकासखंड क्षेत्र में शत-प्रतिशत लक्ष्य अनुसार वृक्षारोपण सफल हो सके और वृक्षारोपण के बाद वृक्षों की सुरक्षा हेतु पूरी व्यवस्था बनाई जाए उन्होंने इसके लिए अपने स्टाफ को इसकी जिम्मेदारियां भी सौपी साथ ही इस मौके पर मौजूद ग्रामीण क्षेत्र से आए जनप्रतिनिधियों ने भी भरोसा दिलाया कि वह निश्चित ही वृक्षारोपण महा अभियान को धरातल पर उतारने की पूरी कोशिश करेंगे।