



बड़े ही धूमधाम से आदिनाथ भगवान का जन्म कल्याण एवं तपकल्याण आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में आचार्य श्री विराग सागर महा मुनिराज की परम शिष्या गणनी आर्यिका गुरु मां विन्ध्य श्री माताजी ससंघ के सानिध्य में एवं पंडित स्वपनल शास्त्री जी के मार्ग दर्शन में आज भगवान आदिनाथ का जन्म कल्याणक एवं तप कल्याण बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया सुबह की बेला में भगवान का अभिषेक शांति धारा एवं आदिनाथ विधान का कार्यक्रम संपन्न हुआ तत्पश्चात दोपहर में श्री जी की शोभायात्रा बड़ी ही धूमधाम से नगर के विभिन्न मार्गो से निकाली इस अवसर पर नगर के सभी संप्रदायों के लोगों ने श्री जी की आरती की वहीं महिलाएं अपने हाथों में मंगल कलश लेकर मंगल गीत गा रही थी एवं बालिका मंडल बड़ी श्रद्धा भाव से नृत्य कर रही थी भगवान को पनडु़कशीला पर विराजमान करने का सौभाग्य कमल कुमार जैन,एवं प्रथम अभिषेक करने का सौभाग्य, राकेश जैनपारी, चंकी जैन सेरिया, रविंद्र जैन, सीटू, कुलदीप जैन, जैन को प्राप्त हुआ प्रथम शांतिधारा दीपक जैन नुनार, द्वितीय शांतिधारा शुभम जैन अकोडी़, चमर ढुराने का सौभाग्य सुनीता जैन उरई एवं राजकुमार जैन मोदी परिवार को प्राप्त हुआ इस मौके पर दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष चक्रेश जैन, प्रकाश चंद्र जैन नुनार, राजेंद्र कुमार जैन नुनार, विनोद कुमार जैन नुनार, रमेशचंद्र जैन, अतरसुवा, राकेश जैन, सुजीत जैन नुनार अतरसुवा, प्रिंस जैन नुनार, मुदित जैन, मिलाप जैन नुनार, दीपक जैन, संजय जैन लुहारी, कल्लू सरिया, बॉबी जैन, सक्षम जैन, रवि जैन, अभय जैन रूपेश जैन, गुलाब चंदन जैन, सजल जैन, राजकुमार जैन एवं सतीशचन्द्र रचौरसिया, सौरभ चौरसिया, प्रसिद्ध नारायण यादव नगर के सभी संमुदाय के लोगों ने इस मौके पर बड़ी भक्ति भाव के साथ भगवान की शोभायात्रा में धर्म लाभ लिया।