July 11, 2025 6:11 pm

सूर्य भगवान का कहर आम-जन से लेकर जीव जंतु पशु गौवंशों के लिए कहर बनकर टूटा किसी को आया गश्त तो किसी को लगा दस्त,गर्मी आपदा प्रबंधन पूरी तरह शून्य

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

गुरसरांय(झांसी)। हाय गर्मी किसी को आया गश्त तो किसी को आया दस्त हर उम्र के गर्मी से लोग हैं बेहाल सरकारी अस्पताल से लेकर प्राइवेट अस्पतालों में जबरदस्त गर्मी का शिकार हुए लोगों की कतार लगी देखी जा सकती हैं गर्मी का कहर का प्रभाव पशु-पक्षी से लेकर गौवंशों आदि जानवरों पर बहुत ही दुष्प्रभाव छोड़ रहा है इस और भीषण गर्मी आपदा को देखते हुए प्रशासन व शासन को अलर्ट होकर आपदा प्रबंधन के तहत आमजन से लेकर जानवर पशु पक्षियों के लिए पानी व छाया का प्रबंधन के लिए युद्ध स्तर पर समय गवाएं बिना प्रशासन को कदम उठाना चाहिए तो दूसरी ओर गांव-गांव गली-गली और टाउन क्षेत्रों में भी गौवंशों के लिए गौशालाओं से लेकर अस्थाई तौर पर को संरक्षण केंद्र स्थापित किया जाना चाहिए तो प्राइवेट कोचिंग शिक्षा केंद्रो को भी पूरी तरह बंद रखने के सख्त आदेशों के साथ-साथ सार्वजनिक स्थलों प्रतीक्षालयों में शीतल पेयजल की व्यवस्था होनी चाहिए क्योंकि इस समय प्रतिवर्ष गर्मियों में राहगीरों के लिए टाउन क्षेत्र में जो सार्वजनिक प्याऊ खोले जाते थे इस बार न खोले जाने से राहगीरों के लिए पानी एक विकराल समस्या लेकर खड़ी हुई हे

थाने आये युवक को आया गश्त

गुरसरांय थाने में ग्राम सिर्वो में हुई एक चोरी प्रकरण में परमानंद नामक युवक जो किसी जानकारी के संबंध में आया हुआ था उसको गर्मी में गश्त आ गया जो बुरी तरह गिर पड़ा आनन- फानन में 11 मई बुधवार को शाम लगभग 8 बजे गुरसरांय पुलिस और मौके पर मौजूद उसके परिवारजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसरांय लाये जहाँ प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर ओपी राठौर एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ सघन परीक्षण व इलाज करके किसी प्रकार गंभीर रूप से अचेत युवक को नियंत्रित करने में कामयाब रहे और समाचार लिखे जाने समय तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार युवक का इलाज जारी था।

 

रिपोर्ट-आशुतोष गोस्वामी