



श्रीराम सेवा समिति ने हिंदू नयावर्ष धूमधाम से मनाया
सतीश चौरसिया ने सभी को देव स्थापना चित्र एवं साहित्य भेंट किया
गुरसरांय में श्रीराम सेवा समिति रजिस्टर्ड उत्तर प्रदेश के तत्वावधान मे सिंहवाहिनी फिलिंग के सभागार में हिंदू नया वर्ष धूमधाम से मनाया गया जिसकी अध्यक्षता प्रदीप कोठारी ने की एवं संचालन रामदीन पटेल ने किया नए वर्ष पर सभी ने एक दूसरे को शुभकामनाएँ एवं बधाई दी तथा नए वर्ष पर बुराइयाँ छोड़ने एवं अच्छाई धारण करने का संकल्प लिया इस मौके पर अध्यक्ष सतीश चौरसिया के संयोजन में समिति के नए सदस्य अखिलेश तिवारी एवं चरन सिंह बाबूजी के साथ ही विश्व हिंदू परिषद के जिला कार्यकारिणी में रामनारायण पस्तोर को जिला प्रभारी धर्म प्रसार एवं आत्मा राम फौजी को जिला प्रभारी समरसता मनोनीत होने पर समिति के सदस्यों ने माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया।
इस मौके पर समिति के अध्यक्ष सतीश चंद्र चौरसिया एडवोकेट के द्वारा सभी सदस्यों को नवदुर्गा के अवसर पर गायत्री माता देव स्थापना का चित्र एवं साहित्य भेंट किया। इस मौके पर उपाध्यक्ष अवधेश सिंह फौजी, साहब सिंह यादव, प्रबंधक रामनारायण पस्तोर, डॉक्टर अशोक मिश्रा, आत्माराम फौजी, प्रदीप कोठारी, रामदीन पटेल, देवेन्द्र सिंह पटेल, बसंत कुमार मोदी, आत्माराम फौजी, इंजीनियर संतोष महते, पूरन प्रजापत, अखिलेश तिवारी सुट्टा, चरन सिंह बाबू जी, जगराम सिंह अस्ता सहित तमाम लोग उपस्थित रहे अंत में सभी का आभार व्यक्त देवेंद्र पटेल ने किया बाद मे मिष्ठान वितरण किया गया।