
( झांसी ) – गुरसराय श्रीराम सेवा समिति उत्तर प्रदेश रजिस्टर्ड के तत्वावधान मे एक गोष्ठी एसआइआर के संबंध में सम्पन्न हुई जिसकी अध्यक्षता व्यापार मंडल के अध्यक्ष एवं श्रीराम सेवा समिति के अध्यक्ष सतीश चंद्र चौरसिया एडवोकेट ने की एवं संचालन व्यापारी रामदीन पटेल ने किया
अध्यक्षता कर रहे सतीश चंद्र चौरसिया ने गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी निर्धारित समय के अंदर अपना एसआइआर फ़ॉर्म भर के जमा कराए आपका 1 बोट भारत वर्ष का भाग्य बदल सकता है यही भारत वर्ष में आने वाले समय में स्वर्ग जैसा वातावरण होगा उन्होंने सभी से अपील की कि अपने पूरे परिवार का फ़ॉर्म भर के निर्धारित तिथि के पहले अपने BlO के पास जमा कराए एवं रिसीविंग प्राप्त करें यह स्वर्ण अफ़सर आप न खोने दें
गोष्ठी को अवधेश सिंह फोजी, प्रदीप कोठारी, राम नारायण पस्तोर, एवं व्यापारी रमेश चन्द्र सोनी, रज्जू विलैया, बसंत कुमार मोदी, देवेंद्र पटेल ने एसआईआर के बारे में अपने विचार व्यक्त किए गोष्ठी में अलख प्रकाश शर्मा, हरिओम, चंद्रभान साहू, प्रमोद वर्मा, राम कुमार कुशवाहा, शंकरलाल नामदेव, जगराम सिंह, साहब सिंह यादव, अमर सिंह, आत्माराम फौजी, अशोक मिश्रा, देवेंद्र पटेल, महेंद्र सिंह फौजी, जयप्रकाश वरसैया, संतोष सिंह महते, रामदीन पटेल, अखिलेश तिवारी, श्याम सिवहरे, अभिलाष सिंह, जगदीश आर्या, पुष्पेंद्र पारासर आदि उपस्थित रहे।





