



श्रीराम सेवा समिति द्वारा आई आई टी में सीधे चयन होने पर प्रतिभा का किया सम्मान
गुरसराय( झाँसी ) श्रीराम सेवा समिति रजिस्टर्ड उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में नगर की एक कोचिंग सेंटर में सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें ग्रामीण क्षेत्र का होनहार प्रतिभा कृष्णा नायक इंटरमीडिएट से सीधा आई आई टी में चयन होने पर श्री राम सेवा समिति रजिस्टर्ड उत्तर प्रदेश द्वारा फूल माला पहनाकर साल उड़ा कर एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस मौक़े पर अध्यक्ष सतीश चौरसिया एडवोकेट ने कहा कि नगर में ही नहीं पूरे क्षेत्र में इंटरमीडिएट से सीधा आई आई टी बच्चे का चयन हुआ है यह हमारे क्षेत्र के लिए प्रेरणा है एवं हम सभी का सौभाग्य है उन्होने सभी बच्चों को संबोधित करते हुए कहा आप ही देश के भविष्य हैं आगे चलकर आपके हाथों में ही देश की बागडोर आना है इसलिए मेहनत कर आगे बढ़ें जिससे इसी तरह आपके माता पिता के साथ साथ आपके गुरु का भी नाम रोशन होगा।
साथ साथ बताते चलें कृष्णा का पिता कैंसर से पीड़ित है फिर भी उसने हार नहीं मानी मेहनत कर नाम रोशन किया कार्यक्रम का संचालन जीतेंद्र पटेल जिला पंचायत प्रतिनिधि ने किया कार्यक्रम में प्रबंधक रामनारायण पस्तोर, उपाध्यक्ष अवधेश सिंह फौजी, साहब सिंह यादव, रामदीन पटेल, देवेंद्र पटेल, अखिलेश तिवारी सुट्टा, डॉक्टर अशोक मिश्रा, वसंत कुमार मोदी, जयप्रकाश वरसईयाँ, इंजीनियर संतोंष महते सहित सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्राएँ उपस्थित रहीं अंत में सभी का आभार व्यक्त जितेन्द्र पटेल ने किया।