



गुरसराय(झाँसी)। चकाडोरी धाम मंदिर के प्रांगण में श्रीमद्भागवत कथा एवं श्री राम महायज्ञ के समापन पर सामूहिक विवाह एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में हज़ारों की संख्या में माताएँ बहने एवं भाई उपस्थित रहे समापन पर मौके पर महंत पंडित राकेशदास जी महाराज द्वारा सभी का स्वागत किया एवं सभी का आभार व्यक्त किया। श्री राम सेवा समिति उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष एडवोकेट सतीश चंद चौरसिया के तत्वाधान में कन्याओं को एक-एक साड़ी समर्पित की गई। इस मौक़े पर श्रीराम सेवा समिति की अध्यक्ष सतीश चंद्र चौरसिया, प्रबंधक रामनारायण पस्तोर, उपाध्यक्ष डॉक्टर अशोक कुमार मिश्रा, कोषाध्यक्ष आत्माराम फौजी, विधायक प्रतिनिधि राहुल राजपूत, प्रतीक जैन, हरी गुप्ता, अरविंद गुप्ता कथा के परीक्षित एल० आर० मिश्रा, देवेंद्र घोष, कमलापत उपाध्याय, देवेंद्र पटेल, बालू सहित क्षेत्र के गणमान्य एवं सैकड़ो की संख्या में माताएं बहिने उपस्थित रही।