



गुरसरांय /पहलगाम में हुए निर्मम आतंकी हमले के विरोध में डॉ राम मनोहर लोहिया महिला महाविद्यालय गुरसराय में अध्यापकों एवं छात्राओं ने आतंकवादी विरोधी एवं पाकिस्तान विरोधी नारे लगाकर विरोध प्रकट किया।
डॉ राम मनोहर लोहिया महिला महाविद्यालय गुरसराय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। छात्राओं ने आतंकवादी मुर्दाबाद,पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के डायरेक्टर मेजर अखिलेश पिपरैया ने कहा कि आतंकवादियों ने निर्दोष पर्यटकों की सामूहिक हत्या करके जघन्य अपराध किया है। यह समस्त मानव जाति के लिए कलंक की बात है। इन आतंकवादियों को बख्शा नहीं जाना चाहिए तथा उनको संरक्षण देने वालों को भी सबक सिखाने की आवश्यकता है। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ रंजना शुक्ला ने कहा कि सभी देशों को मिलकर आतंकवाद को निर्मूल नष्ट करने के संघर्ष करना चाहिए।
समस्त स्टाफ एवं छात्राओं ने पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए पर्यटकों को 2 मिनट मौन धारण करके श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर धीरज दीक्षित, राम राजपूत, राम प्रकाश निरंजन, निलेश यादव, अजय गौर, यादवेंद्र सिंह, प्रहलाद गुप्ता, शारदा सिंह चौहान, पूजा सोनी, राम लला यादव, दीपक यादव, गुलाब राय शर्मा, हरगोविंद झा एवं छात्राएं उपस्थित रही।