July 11, 2025 6:19 pm

विशेष संचारी रोग एवं दस्तक अभियान की सफलता हेतु बड़े स्तर पर सफलता हेतु हुआ सेमिनार संपन्न स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर और विशेषज्ञ,फील्ड वर्कर रहे मौजूद

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

गुरसरांय (झांसी)। विशेष संचारी रोग एवं दस्तक अभियान के तहत ब्लॉक कार्यालय गुरसरांय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसरांय अधीक्षक डॉक्टर ओपी राठौर, सहायक शोध अधिकारी डॉक्टर अनुराग गुप्ता, सुपरवाइजर संतोष,विष्णु आर यूनिसेफ से सौरभ पाठक उपस्थित रहे।बैठक में ब्लॉक के समस्त अध्यापक,ग्राम प्रधान, सचिव और पंचायत सहायक लोगों ने प्रतिभा किया।डॉक्टर ओपी राठौर ने संचारी रोगों से बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी और वेक्टर जनित, जल जनित,और चूहों से फैलने वाली बीमारियों के बारे में बताया। उन्होंने इन बीमारियों से बचाव के तरीकों के बारे में भी ए टू जेड जानकारी दी।बैठक का उद्देश्य लोगों को संचारी रोगों के बारे में जागरूक करना और इनसे बचाव के तरीकों के बारे में जानकारी प्रदान करना था। इस अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं जिससे लोगों को इन बीमारियों से बचाया जा सके।इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने अपने सवालों के जवाब भी प्राप्त किए और संचारी रोगों से बचाव के लिए आवश्यक जानकारी प्राप्त की। इस बैठक के आयोजन से ब्लॉक के लोगों को संचारी रोगों के बारे में जागरूक करने में मदद मिलेगी और इनसे बचाव के लिए आवश्यक कदम उठाए जा सकेंगे।

 

रिपोर्ट-आशुतोष गोस्वामी