June 24, 2025 9:52 am

एसडीएम अवनीश कुमार तिवारी का बेहतरीन कार्यकाल आम और खास के लिए रहा यादगार-चौरसिया

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

गुरसरांय(झांसी) 17 मई शनिवार को डिप्टी कलेक्टर गरौठा अवनीश कुमार तिवारी का स्थानांतरण मोठ हो जाने पर उनका विदाई समारोह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसरांय में सम्पन्न हुआ। जिसमें नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस मौके पर व्यापारी नेता वरिष्ठ समाजसेवी एडवोकेट सतीशचन्द्र चौरसिया ने कहा कि डिप्टी कलेक्टर गरौठा का क्षेत्र में कार्यकाल बेहद अच्छा रहा। आपके प्रयास से नगर में साफ-सफाई, स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर रही। कुंवर रामकुमार सिंह ने कहा कि डिप्टी कलेक्टर गरौठा का व्यवहार हर आम और खास लोगों के साथ साथ मीडिया से अच्छा तालमेल रहा है। उन्होंने अपने 10 महीने 11 दिन के कार्यकाल में जिले में बेहतरीन सेवा देकर जनता का दिल जीत लिया। इस दौरान अवनीश कुमार तिवारी ने कहा कि मेरी प्रथम नियुक्ति कार्यकाल में क्षेत्र के लोगों ने जो सहयोग दिया है उसकी बदौलत हम शासन की मंशा अनुसार विकास कार्य जनकल्याण कार्यक्रम के साथ-साथ कानून व्यवस्था पर सफल होने का प्रयास किया है। पत्रकारों में फूल सिंह परिहार, अखिलेश तिवारी सुट्टा, अखिलेश तिवारी छिरौरा, संदीप श्रीवास्तव, आशुतोष गोस्वामी, सोम मिश्रा, कौशल किशोर, हरिशचन्द्र नायक, आयुष त्रिपाठी, सार्थक नायक, कुलदीप सिंह, संजू परिहार, शौकीन खान, सुरेश सोनी सरसैड़ा सहित गणमान्य नागरिकों में रामनारायण पस्तोर, आत्माराम फौजी, मृगेंद्र सिंह, वीरेंद्र कुमार सिंह फार्मासिस्ट, अरविंद मुखिया बछेह, विवेक पटेल, विकल नायक, कार्तिक पाठक, सीताराम श्रीवास सहित बड़ी संख्या में मीडिया से जुड़े लोग, समाजसेवी एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का आभार व्यक्त डॉक्टर रजनीश यादव ने किया।

 

रिपोर्ट-आशुतोष गोस्वामी