



गुरसरांय (झांसी) – अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार एवं श्रीराम सेवा समिति उत्तर प्रदेश रजिस्टर्ड के तत्वाधान मे एक शोक श्रद्धांजलि सभा गायत्री परिवार के संयोजक एवं श्रीराम सेवा समिति के अध्यक्ष सतीश चंद्र चौरसिया एडवोकेट की अध्यक्षता एवं रामनारायण पस्तोर प्रबंधक के संचालन में संपन्न हुई
शोक सभा में व्यापारी आलोक खरे के 24 वर्षीय युवा पुत्र डॉक्टर कुनाल खरे के आकस्मिक निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया गया।
बैठक में आत्मा की शांति हेतु गायत्री महामंत्र का मोन मानसिक जाप किया गया तथा इस संकट की घडी पर परिवारजनों को धैर्य धारण हेतु ईश्वर से कामना की।
शोक सभा में सूक्ष्म रूप में जाने वाली आत्मा के जीवन चरित्र पर सभी ने विचार व्यक्त किए बताते चलें कुनाल खरे बहुत ही होशियार प्रतिभा थाी जो हमेशा टोपर रहा है अभी उसकी शादी नहीं हुई थी MBBS में कम्पलीट कर चुका था जिसका रजिस्ट्रेशन पिछले 15 दिन पहले मिल चुका था। अब वह पीजी की तैयारी करने के लिए तैयार था इस घटना से परिवार वालों का बहुत बुरा हाल है शोक सभा में डॉक्टर शिल्पी कटियार, अवधेश सिंह फौजी, रमेश सोनी, ब्रजेश सिंह, परमानंद कुशवाहा, किशोरी लाल विश्वकर्मा, चंद्रभान साहू, प्रमोद वर्मा, राम कुमार कुशवाहा, शंकरलाल नामदेव, लाल जी खरे, रामदीन पटेल, जगराम सिंह, पं. रामनारायण पस्तोर, साहब सिंह यादव, अमर सिंह, आत्माराम फौजी, डां अशोक मिश्रा, देवेंद्र पटेल, जयप्रकाश वरसैंया, संतोष सिंह महते, रामदीन पटेल, अखिलेश तिवारी, ब्रजेश गुप्ता, अभिलाष सिंह, अब्बू दाऊ, पुष्पेंद्र पारासर, मनोज पटेल, महेंद्र फौजी आदि उपस्थित रहे।