June 24, 2025 9:45 am

गुरसरांय में हुआ सड़क हादसा एक की मौत, 11 लोग गंभीर रूप से घायल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

गुरसरांय के लोहियापुल पर ट्रेक्टर की ट्रॉली पलटने से एक महिला की मौत ओर 11 लोग गंभीर रुप से घायल हो गये।

आपको बतादें पूरा मामला गुरसरांय समीप लोहियापुल का हे जहां मऊरानीपुर के ग्राम टकटोली से कुशवाहा समाज के करीब 30 लोग ट्रैक्टर ट्राली से रतनगण माता जाबारे लेकर जा रहे थे जैसे ही ट्रैक्टर गुरसरांय के समीप लोहियापुल पर पंहुचा तभी ट्रैक्टर चालक अपना संतुलन खो बैठा और ट्रॉली पलट गई

ट्राली पलटते चीख पुकार मच गई स्थानीय लोगो ने इसकी सूचना 112 को दी। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष वेदप्रकाश पांडेय ने घायलो को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसरांय भेजा सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी गरौठा और पुलिस क्षेत्राधिकारी गरौठा मौके पर पहुंचे और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसरांय में भर्ती करबाया। जहां तैनात चिकित्सा प्रभारी ओ पी राठोर ने एक महिला रजनी पत्नि मुकेश उम्र 30 बर्ष निबासी ग्राम बराना को म्रत घोषित कर दिया जबकि शेष 11 लोगों का प्राथमिक उपचार कर हालत गंभीर होने पर झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

 

रिपोर्ट-आशुतोष गोस्वामी