



खेर इंटर कॉलेज का कक्षा 9 एवं11 का रिजल्ट वितरण कल
एस एस पी झाँसी एवं उपजिलाधिकारी गरौठा होंगे अतिथि
गुरसरांय।समस्त कक्षा 9 एवं कक्षा 11 के छात्र एवं छात्राओं का रिजल्ट,मार्कशीट कल बुधवार 16 अप्रैल को खेर इंटर कॉलेज बालक वर्ग मुख्य भवन में प्रातः 10बजे से वितरित की जाएंगी।जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी सुधा सिंह एवं उपजिलाधिकारी गरौठा अवनीश तिवारी उपस्थित रहेंगे।
सभी कल 16 अप्रैल को अनिवार्य रूप से अपना रिजल्ट प्राप्त कर लें।
उक्त जानकारी खेर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य धन प्रकाश तिवारी ने दी।
रिपोर्ट-आशुतोष गोस्वामी