



गुरसरांय(झांसी)। नगर के पुराने बस स्टैंड पर श्री हनुमान जी मंदिर(व्यास जी मन्दिर) पर 21 जून से 29 जून तक संगीतमय श्री रामकथा एवं रामचरितमानस नवाह परायण यज्ञ का विराट आयोजन किया जा रहा है। प्रतिदिन सुबह भगवान श्री राम पूजा, मानस पूजा एवं श्रीरामचरितमानस का नवाह परायण किया जायेगा। कार्यक्रम के आयोजक पं ब्रजकिशोर व्यास भुल्लन महाराज एवं संयोजक पं सुरेन्द्र व्यास ने संयुक्त रूप से बताया कि ऐसे आयोजनों से समाज में धार्मिक चेतना, सद्भाव और सांस्कृतिक मूल्यों का प्रचार-प्रसार होता है, जो वर्तमान समय की आवश्यकता है।उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में नौ दिनों तक प्रतिदिन प्रातः 6:00 बजे से सामूहिक संगीतमय नवाह पारायण पाठ भी होगा। सायं 6:00 बजे से श्री राम कथा का अमृतपान चित्रकूट रामायण कुटीर के महंत रामहृदय दास जी महाराज जिज्ञासु के द्वारा कराया जायेगा।