June 24, 2025 10:28 am

ब्रह्माकुमारी बहनो द्वारा आयोजित कार्यक्रम अद्भूत- विधायक जवाहर राजपूत जी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय शाखा गुरसराॅय द्वारा पांच दिवसीय दिव्य दर्शन मेला का तीसरा दिन का शुभारंभ शिव भोलेनाथ एवं चैतन्य देवियां , एवं राधे कृष्ण की महाआरती से प्रारंभ हुआl बहनो द्वारा आए हुए सभी अतिथियों का आत्म स्मृति तिलक बैच लगाकर स्वागत,साथ ही राजयोगिनी बी के चित्रा दीदी , बी के कविता दीदी, बी के उमा दीदी , एवं मा विधायक गरौठा जवाहर राजपूत , न. पा. अध्यक्ष जयपाल सिंह दाऊ जी राम जी परिहार, शिक्षक संघ, अधिवक्ता संघ, सभी अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया l राजयोगिनी बी के कविता दीदी ने अपने संबोधन में कहा पत्थर में भी कीड़े पाए जाते है, फूल में भी हीरे पाए जाते हैं,ये तो हमारे देखने का नजरिया है,वरना नर में नारायण और नारी में लक्ष्मी पायी जाती हैं l हम सभी को मिलकर भारत को स्वर्ग बनाना है l गरौठा विधायक जवाहर राजपूत ने बहनो द्वारा आयोजित कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की l राजयोगिनी उमा दीदी केंद्र प्रभारी बरूआसागर द्वारा कार्यक्रम का उद्देश्य जन जन को ईश्वरीय संदेश देना, अपनी प्राचीन संस्कृति के प्रति जागरूक करना हैl इस कार्यक्रम में सतीश चन्द्र चौरसिया, धर्मेंद्र यादव, विनय प्रकाश पटेल ,प्रकाश पटेल सुबोध अग्रवाल, अशोक भाई, गिरेंन्द्र सिंह खंगार ,सुरेश चंद्र , अग्रवाल, अशोक कुमार तिवारी एडवोकेट , पंडित राकेश त्रिपाठी, गोविन्द प्रताप सिसौदिया , महेश चन्द्र हाटी वाले ,जय प्रकाश बरसैया, सतीश चंद्र, चौरसिया, ललित कुमार पटेल, पुरुषोत्तम पटेल, अखिलेश तिवारी, मुन्नी सिंह दाऊ, लक्ष्मण सिंह अस्ता, रवीन्द्र सिंह, पूर्व प्रधान ,जितेंद्र कुशवाहा , विजय सिंह, अस्ता, प्रदीप जैन, शिवप्रताप बुंदेला, विनोद कुमार अग्रवाल ,धर्मेंद्र, पांचाल, अखिलेश तिवारी अमरउजाला ,महेश चंद्र सोनी , किशन चंद्र गेड़ा , पंकज कुशवाहा, प्रमोद भाई, विवेक कुमार त्रिपाठी( एडवोकेट), महा सचिव बार संघ गरौठा, दिनेश कुमार द्विवेदी एडवोकेट, सुरेश चंद्र, श्रीवास्तव एडवोकेट, शिवसरण कौशिक एडवोकेट, पुरुषोत्तम पटेल शिक्षक संघ, राम कुमार परिहार, सुनील गुप्ता , पण्डवाह के बी के भाई बहने सभी ने अपनी शुभकामनाएं दी l बी के चित्रा दीदी केंद्र प्रभारी मऊरानीपुर जी ने कहा प्रभु खोजने से नहीं उनमे खो जाने से मिलते है

नगर वासियों के उमंग उत्साह को देख उनकी प्रशंसा की ll l बाल कलाकारों द्वारा हुई कालिया वध जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सुंदर प्रस्तुति l बी के रचना दीदी द्वारा किया गया कुशल संचालन साथ ही सभी का आभार व्यक्त किया गया l अंत में सभी आए हुए श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया l कन्याओं को कन्या भोजन भी कराया गया l इस कार्यक्रम में ,बी के रचना दीदी कटेरा केंद्र प्रभारी,बी के पूजा दीदी टहरौली केंद्र प्रभारी, बी के कल्याणी दीदी, बी के दीक्षा दीदी, बी के रेखा दीदी,बी के मोहिनी दीदी , बी के प्रिंसी दीदी,बी के विद्या दीदी ,बी के अंकिता दीदी, बी के पाठशाला गरौठा के भाई बहने उपस्थित रहे l साथ ही नगर के अनेक गणमान्य वरिष्ठ नागरिक, नगरवासी इस कार्यक्रम मे सम्मिलित रहे।


 

रिपोर्ट-आशुतोष गोस्वामी