



गुरसरांय (झांसी) नगर के पोस्ट ऑफिस पर आधार कार्ड के लिए लोगों की सुबह से ही लंबी कतारें लग जाती है, लेकिन व्यवस्थाएं ना होने के कारण शाम तक उन्हें बेरिंग वापस जाना पड़ता है ।ज्ञात हो कि नगर के डाकघर में आधार कार्ड संशोधन का कार्य चल रहा है जिसके तहत मात्र एक कंप्यूटर ऑपरेटर उसमें कार्य कर रहा है ।प्रातः 9:00 बजे से नंबर के आवेदनों का वितरण किया जाता है ।इसके बाद उन फार्मो के आधार पर आधार कार्ड की प्रक्रिया प्रारंभ की जाती है ।जिसमे आये दिन सर्वर नहीं आते है।
प्रातः 5:00 बजे से लंबी कतारे लग जाती हैं और मात्र 30 आवेदन फार्म वितरित कर बंद कर दिया जाता है। संशोधन प्रक्रिया दो बजे तक चलती रहती है और लोगों को प्रतिदिन सर्वर ना आने एवं फॉर्म ना मिलने से वापस होना पड़ता है ।इस संबंध में गुरसरांय शाखा प्रबंधक ने बताया कि वह पूरी तरह पारदर्शिता से कार्य करवा रहे हैं। केंद्र सरकार की ओर से मात्र 40 आवेदन तक ही आधार कार्ड का काम किया जाता है ।इस कारण दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है या तो एक दो टेबल और बढ़ा दी जाए या आधार कार्ड की निर्धारित संख्या बढ़ाकर 100 के करीब कर दी जाए तो यह दिक्कत कम हो जाएगी ।वहीं नगर के गणमान्य लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि आधार कार्ड संशोधन प्रक्रिया एवं नए आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया जन सेवा केदो को निर्धारित शुल्क के साथ बनाने की अनुमति दी जाए तो यह समस्या हल हो जाएगी,और लोगों को रोजगार मिलेगा।