



गुरसरांय (झांसी)। समीपस्थ ग्राम कुरैठा थाना गुरसरांय जिला झांसी के रामदास कोरी ने थाना गुरसरांय में प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि उसके घर में रखें सामान तथा लकड़ी,खपडा़ आदि कच्चे घर का सामान पड़ोस में रहने वाला दीपेंद्र पाल पुत्र सुरेश पाल मेरे घर में घुसकर चोरी कर ले गया है और उसने हमारे सामान को वह अपने घर ले गया है 24 मई को जब मैंने अपने घर का सामान उसके घर पर देखा तो तुरंत पुलिस 112 पर सूचना दी और 112 पुलिस ने उक्त व्यक्ति को सामान के साथ मौके पर देखा जिसे पुलिस गुरसरांय ले आई है। 24 मई शनिवार को पीड़ित रामदास कोरी ने गुरसरांय समाधान दिवस में इस संबंध में प्रार्थना पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है इस संबंध में गुरसरांय पुलिस ने कर्रवाई तेजी से चालू कर दी है।