July 11, 2025 5:09 pm

ओवरलोडिंग वाहन अवैध कारोबारियों के फर्राटे भर गुजर रहे हैं सड़कों पर राजस्व खनिज परिवहन विभाग मौन पुलिस ने 10 वाहनों के काटे चालान

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

गुरसराय(झांसी)। शासन से बेखोफ खनन माफिया दिन-रात ओवरलोडिंग फर्राटे भरते हुए वाहनों का रोज के रोज काफिला गुरसरांय की मुख्य सड़कों के द्वारा दूसरे क्षेत्रों में अवैध कारोबार के लिए गुजरता देखा जाता हैं और खनिज विभाग से लेकर परिवहन विभाग इस ओर पूरी तरह आंखें बंद किए हुए हैं जिसके चलते गुरसरांय आसपास के क्षेत्र में प्रतिदिन दुर्घटनाएं बढ़ रही है तो दूसरी ओर शासन को करोड़ों रुपए की राजस्व क्षति होती नजर आ रही है अभी-अभी ताजा मामला बुंदेलखंड के बांदा जनपद में एक ईमानदार साहब डिप्टी कलेक्टर ने जब छापेमारी की तो उसके साथ कही न कही सत्ता पक्ष का संरक्षण प्राप्त कुछ लोगों ने मारपीट कर बेइज्जत किया। वहीं झांसी जिले की मऊरानीपुर तहसील में भी मऊरानीपुर एसडीएम द्वारा जब अपने कर्तव्य का पालन करते हुए अवैध खनिज करने वालों को पकड़ा तो उनके साथ सुरक्षा व्यवस्था में लगे लोगों के साथ भी कुछ दबंगों ने मारपीट की। इस प्रकार पूरे बुंदेलखंड में खनन माफियाओं का जंगलराज चल रहा है और शासन की छवि धूमिल हो रही है तो आम लोगों को इसकी कीमत कभी महंगाई से कई दुर्घटनाओं के साथ पर्यावरण के संकट से झेलना पड़ रहा है लेकिन लगातार कानून व्यवस्था को लेकर योगी सरकार भले ही प्रदेश मुख्यालय पर बैठक कर शासन को दिशा निर्देश दे रहे हैं लेकिन यह प्रभाव केवल कागजी नाव में तैरता हुआ दिख रहा है 26 जून गुरुवार को गुरसरांय स्थित गरौठा चौराहा से सैकड़ो ट्रक ओवरलोड तो कई ट्रक बिना नंबर प्लेट के निकलते हुए एवं बिना रॉयल्टी के देखे गए लेकिन खनिज विभाग से लेकर परिवहन विभाग और राजस्व विभाग के अधिकारी मौके पर किसी भी कार्यवाही करने से दूर रहे। वह तो किसी प्रकार गुरसरांय पुलिस ने किसी प्रकार जब कुछ समय के लिए खड़ें होकर व्यवस्था का जायजा लिया तो मौके पर कुछ समय में ही लगभग 10 ट्रक जो कई कमियों से फर्राटे भरते हुए भाग रहे थे उनसे एक लाख रुपये के पुलिस ने चालान काटे गए और ओवरलोड अवैध कारोबारियों के वाहनों को चलते कर दिया गया क्योंकि जो काम खनिज और परिवहन विभाग को करना चाहिए था ताकि बड़ीं कार्यवाही होकर राज्यों की चोरी और क्षेत्र में हो रही दुर्घटनाएं रोकी जा सके संबंधित विभाग से लेकर राजस्व विभाग की अधिकारी से हर कार्रवाई से बचते नजर आ रहे हैं इससे संदेश जा रहा है कहीं बांदा और मऊरानीपुर जैसी घटना की पुनरावृत्ति राजस्व विभाग के साथ गुरसरांय में न हो जाए। उधर कस्बा व क्षेत्र के लोगों में ओवरलोड बेकाबू तेज भाग रहे वाहनों के चलते हो रही दुर्घटनाओं को लेकर रोष व्याप्त है लेकिन प्रशासन द्वारा और जनप्रतिनिधियों द्वारा इस ओर जरा भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है अब देखना है जिला प्रशासन से लेकर शासन का अगला कदम इस प्रकार की गतिविधियों पर क्या होता है।

 

रिपोर्ट-आशुतोष गोस्वामी