June 24, 2025 9:55 am

सपा सांसद के बयान पर बवाल, गुरसरांय में पुतला फूंका, बोला- “राज्यसभा संसद की जीभ काटने पर देंगे 2 से 3 लाख का इनाम, सम्मानित भी करेंगे”

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

जनपद के गुरसराय कस्बा में सोमवार को शाम लगभग 4 बजे करणी सेना एवं अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के बयान की आलोचना करते हुए उनका पुतला फूंका। इस दौरान क्षत्रिय युवा नेता जय ठाकुर ने कहा कि “जो भी रामजीलाल की जीभ काटकर लाएगा, उसे करणी सेना दो से तीन लाख रुपए का इनाम और पुरस्कार देने का काम करेगा।”

दरअसल समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन ने राणा सांगा पर टिप्पणी करते हुए ‘गद्दार’ बता दिया था। इसके बाद पूरे देश में उनके विरुद्ध आंदोलन किये जा रहे हैं। झांसी के गुरसरांय में करणी सेना के जिला अध्यक्ष अभय प्रताप की अगुवानी में दर्जनों समर्थकों ने समाजवादी पार्टी मुर्दाबाद के नारे लगाए। रामजीलाल सुमन के बयानों को गलत ठहरा कर गहरी आलोचना भी की है। उन्होंने राज्यसभा सांसद का पुतला फूंका और अपना विरोध जताया। करणी सेना और अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के दर्जनों समर्थकों ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से राज्यसभा सांसद के खिलाफ कार्यवाही और उनके पद हटाए जाने की मांग की है।

 

इस दौरान आक्रोशित जय ठाकुर नामक युवक ने कहा- “देश में महापुरुषों के विरुद्ध गलत बोलकर फेमस होने का गलत तरीका चुन लिया गया है। जय ठाकुर ने राज्यसभा सांसद को ‘नालायक’ बताया, उन्होंने कहा कि “वह दो टके का है, जिसे ज्ञान भी नहीं है। वह विरोध झेल नहीं पाएगा।”

 

उन्होंने साफ तौर पर कह दिया कि “जो भी रामजीलाल सुमन की जीभ काट कर लाएगा, उसे दो से तीन लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा, करणी सेना और अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा सम्मानित भी करेगी।” जय ठाकुर ने कहा- “वह जहां भी मिलेगा, वहां मारूंगा।”
इस मौके पर नगर व आसपास के कई क्षत्रिय महासभा अन्य संगठन के युवा उपस्थित रहे।

 

रिपोर्ट-आशुतोष गोस्वामी