



गुरसरांय(झांसी)। जल जंगल जमीन को पूरी तरह बर्बाद करने पर तुले हैं बालू व खनन माफिया और इस अवैध कारोबार में बामौर रेंज क्षेत्र के वन विभाग के अधिकारियों राजस्व विभाग के अधिकारियों से लेकर खनिज विभाग के अधिकारियों का लग रहा है कि खुल्लम खुल्ला संरक्षण मिला हुआ है मामला झांसी जिले की गरौठा तहसील अंतर्गत ग्राम कुडरी के निकट बेतवा नदी से लेकर मेहनतकश गरीब किसानों की कृषि भूमि और वन विभाग की भूमि का है जहां पर बालू खनन करने वाले कारोबारी की नदी खंड नंबर 218 का क्षेत्रफल आवंटित है लेकिन दबंग बालू माफिया अपनी दबंगई के बल पर उक्त आवंटित क्षेत्र से कई गुना अधिक क्षेत्रफल में नदी के अंदर और नदी के बाहर वन विभाग की भूमि पर और वहां के गरीब किसानों की भूमि पर जबरिया अवैध बालू खनन कर रहे है जिससे क्षेत्र के किसानों से लेकर ग्रामीण दबंग बालू माफियाओं और उसके पालतू गुंडो से बुरी तरह दहशत में है और गैर कानूनी ढंग से अवैध लिफ्ट पोकलैंड मशीन द्वारा नदी में कुआं नामा गड्ढे किए गए हैं जिससे कभी भी जनहानि हो सकती है नदी के बगल में किसानों की जमीन को भी बालू माफिया ने नही बक्शा और किसान की जमीन पर अबैध तरीके से करीब 200 फीट गहरी खेत खोदकर बालू का अवैध खनन किया जा रहा है
वही वन विभाग की जमीन भी शासन प्रशासन की साठ गाठ से बाहर निकाले जा रहे हैं इसमें अवैध बालू खनन माफियाओं को वन विभाग का खुला संरक्षण प्राप्त है जिसके चलते वन विभाग द्वारा अपनी जमीन को सुरक्षित करने के लिए ना तो नालियां खुदवाई और ना ही कोई कानूनी कार्रवाई की क्षेत्र के किसान और ग्रामीण उक्त पट्टे धारक बालू माफियाओं और उनके पालतू गुर्गों से बुरी तरह दहशत में है तो दूसरी ओर शासन द्वारा लागू एनजीटी नियमों कि यहां पर खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं साथ ही क्षेत्र की जीवन दायिनी बेतवा नदी की जलधारा को समाप्त किया जा रहा है और जल जंगल वन क्षेत्र को बर्बाद किया जा रहा है इस प्रकार जल जंगल जमीन को पूरी तरह मिटाकर प्रकृति प्राकृतिकता के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है लगातार महीनों से इसकी आवाज क्षेत्र के लोगों द्वारा उठाई जा रही है आज 15 मई गुरुवार को प्रशासन की टीम ने मौके में राधा पालीवाल नायब तहसीलदार गरौठा, डिप्टी एसपी गरौठा आसमा बकार, डिप्टी एसपी मोठ देवेंद्र नाथ मिश्रा, बामौर बन रेंजर अवधेश प्रताप बुंदेला, थानाध्यक्ष एरच नीलेश कुमारी, थानाध्यक्ष पूंछ जेपी पाल, कोतवाली प्रभारी गरौठा बलिराज शाही, लेखपाल वेद प्रकाश उक्त बालू खदान क्षेत्र से लेकर पूरे क्षेत्र मैं हो रहे अवैध रूप से बालू खनन की शिकायतों को मौके पर जाकर देखा और मौके पर मौजूद ग्रामीणों को जल्द कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
क्षेत्र के जागरूक लोगों और भाजपा नेताओं ने अधिकारियों को बताई सच्चाई
कुड़री घाट बेतवा नदी पर हो रहे अवैध खनन का पूरा चिट्ठा गरौठा विधायक प्रतिनिधि ललित पटेल, जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा नेहिल सिंघई, जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा कृष्ण चंद्र तिवारी, जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा गौरव खरे, पुष्पेंद्र दुबे भाजपा मंडल अध्यक्ष बामौर, प्रतिपाल सिंह घोष जिला महामंत्री किसान मोर्चा, देवेंद्र चौहान बामौर, अभिलाष सिंह उर्फ अब्बू अस्ता, रामराजा तोमर धनौरा, रोहित राजपूत, भरत राठौर, सुमित पटेरिया, शिवम तोमर, बंजारे चौहान ने खोलते हुए लिखित पत्र जो जिला प्रशासन को दिए थे उक्त गंभीर अनियमिताओं को मौके पर दिखाया अब देखना होगा कि उक्त दबंग अवैध बालू खनन कारोबारी के विरुद्ध जिला प्रशासन और शासन क्या कार्यवाही करता है क्या जल जंगल और गरीब किसान की जमीन बचाकर प्रकृति के साथ खिलवाड़ करने बालों के विरुद्ध करवाई होती है या फिर मामला सिर्फ खानापूर्ति के नाम दबाया जायेगा।