



गुरसरांय (झांसी)। बिजली विभाग गुरसरांय की अनदेखी के चलते और लोगों के द्वारा बार-बार शिकायत करने के बाद भी पुराने बस स्टैंड गुरसरांय में एक विद्युत खम्भा जिससे कई जगह की विद्युत सप्लाई जुड़ी हुई है काफी जर्जर और खस्ता हालत में बुरी तरह झुका हुआ है इसके नीचे से काफी आवागमन होता है वही खम्भे से अस्पताल लगा हुआ है यह खम्भा किसी भी वक्त गिर सकता है जिससे कोई बड़ी जनहानि और धन हानि होने की संभावना बनी हुई है और पुराना बस स्टैंड के लोगों ने बिजली विभाग के गुरसरांय अधिकारियों से कई बार शिकायत करने के बावजूद यहां पर खम्मा नहीं सुधरवाया जा रहा है इससे लग रहा है की पूरी तरह विद्युत विभाग के अधिकारी कोई बड़ी अनहोनी का इंतजार कर रहे हैं। नगर के लोगों ने विद्युत विभाग के आला अधिकारियों से लेकर जिला प्रशासन और शासन से इस संबंध में जल्द बड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।