
गुरसरांय (झांसी)। अब वन विभाग द्वारा किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए एक विशेष योजना सरकार ने चला कर इसके बहुमुखी फायदे आम लोगों को मिल सके के लिए चलाई है। इस संबंध में वन क्षेत्राधिकारी गुरसरांय राधेश्याम दिवाकर ने बताया कि कार्बन फाइनेन्श के माध्यम से कृषकों की आय में वृद्धि हेतु पात्र किसानों का चयन वन विभाग द्वारा किया जा रहा है। कार्बन क्रेडिट का लाभ उन किसानों को मिल सकेगा जिन्होनें वर्ष 2023, 2024, एवं 2025 में 25 या इससे अधिक पेड़ अपने निजी भूमि में लगाये हो। पांच वर्ष के बाद सर्वे में पेड़ों की वृद्धि के आधार पर प्रत्येक पेड़ का अलग-अलग कार्बन क्रेडिट का आंकलन किया जायेगा। द्वितीय फेज के अन्तर्गत बुन्देलखण्ड में यह योजना लागू की गयी है। प्रथम फेज के जनपदो में सर्वे में 5 से 6 डॉलर प्रति पेड़ कार्बन क्रेडिट निर्धारित किया गया था। इसके लिये इच्छुक पात्र किसानों को एक निर्धारित फॉर्म में किसान का नाम,पता,बैंक खाता विवरण,आई०एफ०एस०सी० कोड़ सहित,आधार नं०,पैन नं० खेत का गाटा नं०,क्षेत्रफल,भूमि की खसरा-खतौनी सहित किसान का पूर्ण विवरण वन विभाग को उपलब्ध कराना होगा। गुरसरांय ब्लॉक के अन्तर्गत आने वाले पात्र एवं इच्छुक किसानों से अपील है,कि क्षेत्रीय वन अधिकारी कार्यालय गुरसरांय रेंज से सम्पर्क कर वांछित सूचनाएं उपलब्ध कराने का कष्ट करें, ताकि तद्नुसार मौके का निरीक्षण कर चयन की कार्यवाही की जा सकें।




