December 7, 2025 10:42 am

वीरांगना लक्ष्मीबाई के ननिहाल परिवार के नेवालकर को किया सम्मानित

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

गुरसराय। रानी लक्ष्मीबाई के जन्मदिन पर उनकी ननिहाल के वंशज एवं खैर इंटर कॉलेज के प्रबंधक मनोहर राव नेवालकर का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य धन प्रकाश तिवारी ने बताया कि विद्यालय के संस्थापक एवं गरौठा क्षेत्र के प्रथम विधायक पंडित राम सहाय शर्मा ने अपने पत्र 1 में सन 1955 में उल्लेख किया कि महारानी लक्ष्मी बाई के ननिहाल के वंशज यशवंतराव नेवालकर परिवार झांसी छोड़कर गुरसरांय आ गए और उन्होंने अपना यही निवास बनाया। उन्होंने विद्यालय की स्थापना में सबसे अधिक दान देकर सहयोग किया। उनके पुत्र मनोहर राव नेवालकर का विद्यालय एवं शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान रहा है ।महारानी लक्ष्मीबाई का ननिहाल नेवालकर परिवार में रहा है। इसलिए उनको सम्मानित करते हुए विद्यालय परिवार हर्ष का अनुभव कर रहा है ।संचालन जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र पटेल ने किया।

इस मौके पर प्रबंध समिति के सदस्य एवं नेवालकर परिवार के मनीष नेवालकर, प्रखर नेवालकर, गोपाल अग्निहोत्री, संतोष शाक्य ,भूपेंद्र पंथी,अशोक पटेल,पुष्पेंद्र वर्मा,विनोद कुमार ,सुधीर कुमार,बाबूराम,अशोक पटेल, दुर्गा प्रसाद,राजवेंद्र सिंह बुंदेला, आदि उपस्थित रहे।

 

रिपोर्ट -आशुतोष गोस्वामी

बीआरसी गुरसरांय में हुआ उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का निर्वाचन अविनाश गोस्वामी ब्लॉक अध्यक्ष एवं इंद्रपाल सिंह मंत्री बने शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी में रखे सकारात्मक विचार पत्रकारों का किया सम्मान

बीआरसी गुरसरांय में हुआ उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का निर्वाचन अविनाश गोस्वामी ब्लॉक अध्यक्ष एवं इंद्रपाल सिंह मंत्री बने शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी में रखे सकारात्मक विचार पत्रकारों का किया सम्मान