June 24, 2025 9:07 am

मेधावी छात्राओं का किया गया सम्मान

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

डॉक्टर राम मनोहर लोहिया महिला महाविद्यालय गुरसरांय में इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में अपने अपने स्कूल में श्रेष्ठतम स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं का सम्मान किया गया।

सम्मान समारोह की अध्यक्षता खेर इंटर कॉलेज बलिका विभाग गुरसरांय के प्रभारी कैलाश प्रकाश गुप्ता ने की। मुख्य अतिथि के रूप में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गुरसरांय की प्रधानाचार्या मंजूलता स्वर्णकार उपस्थित रहीं।

सर्वप्रथम महाविद्यालय के डायरेक्टर मेजर अखिलेश पिपरैया, महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ रंजना शुक्ला एवं अतिथियों ने मां सरस्वती का पूजन अर्चन एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

अतिथि गणों का स्वागत डॉक्टर धीरज दीक्षित, राम राजपूत ने किया। डॉ सावित्री शर्मा ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।

महाविद्यालय के डायरेक्टर मेजर अखिलेश पिपरैया ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि छात्राओं का सम्मान, उनको आगे बढ़ने के लिए मील का पत्थर साबित होगा। और छात्राएं उच्च शिक्षा के क्षेत्र में भी अपने महाविद्यालय का एवं क्षेत्र का नाम रोशन करेंगी। हमारा महाविद्यालय सदैव छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयासरत है। मुख्य अतिथि मंजू लता स्वर्णकार ने छात्राओं को शिक्षा के साथ-साथ अन्य शिक्षणेत्तर गतिविधियों में भी प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया

महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ रंजना शुक्ला ने अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि महाविद्यालय में छात्राओं के लिए पुस्तकालय, प्रयोगशालाएं, खेल का मैदान आदि सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध हैं। कार्यक्रम को जयप्रकाश बरसैया, प्रधानाचार्य रामकुमार सिंह परिहार एवं सत्य प्रकाश द्विवेदी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन गुलाब राय शर्मा ने किया।

इस अवसर पर लल्लू यादव, यादवेंद्र सिंह, प्रहलाद गुप्ता, प्रधानाचार्य जयहिंद मिशन गरौठा, आशुतोष तिवारी, प्रीति अरजरिया, शारदा सिंह चौहान, पूजा सोनी, आशुतोष शर्मा, राम लला यादव, दीपक यादव, हरगोविंद झा, सरजू शरण पाठक, अखिलेश तिवारी, राजेश अग्रवाल, शिशुपाल सिंह सरस, अनुराग, प्रीतम, लाली, छाया, सुनीता, मनीराम उपस्थित रहे।

इन छात्राओं को सम्मानित किया गया

शिवानी श्रद्धा कन्या इंटर कॉलेज खड़ेनी, मेसर बानो कल्याण बाल विद्या मंदिर, प्रतिभा कुशवाहा महावीर बाल शिक्षा संस्कार केंद्र, अनुराधा सोनी महावीर बाल शिक्षा संस्कार केंद्र, मीनू राज बालिका इंटर कॉलेज गुरसराय, स्वस्ति खेर इंटर कॉलेज, रक्षा जय हिंद मिशन गरौठा, छाया जय हिंद मिशन गरौठा, रक्षा अखंडानंद जनता इंटर कॉलेज गरौठा, दिव्यांशी गरौठा कन्या इंटर कॉलेज गरौठा, रिचा अखंडानंद जनता इंटर कॉलेज गरौठा को प्रधानाचार्य

कैलाश प्रकाश गुप्ता, मंजू लता बरसैया, रामकुमार सिंह परिहार, पूर्व शिक्षक जयप्रकाश बरसैया, प्रकाश शर्मा, आशुतोष तिवारी, राजीव द्विवेदी को श्रीफल एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

 

रिपोर्ट-आशुतोष गोस्वामी