June 24, 2025 10:36 am

मऊरानीपुर कोतवाल के बेटे की सड़क हादसे में मौत: खम्भे से टकराकर चूर-चूर हुई कार, इंस्पेक्टर सहित तीन घायल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

झांसी।

मऊरानीपुर कोतवाल शिवकुमार सिंह राठौर के परिवार के लिए, शुक्रवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा लेकर आई। कन्नौज जिले के समधन कस्बे के पास उनकी कार एक खंभे से टकरा गई, जिसमें उनके 30 वर्षीय पुत्र सत्यम राठौर की मौत हो गई। हादसे में खुद इंस्पेक्टर शिवकुमार राठौर, उनकी पत्नी अनीता राठौर (50 वर्ष) और पुत्रवधू वर्षा सिंह (27 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार, मूल रूप से एटा जिले के थाना राजा का रामपुर के गांव गढ़िया जगन्नाथ निवासी शिवकुमार राठौर वर्तमान में मऊरानीपुर कोतवाल के पद पर तैनात हैं। हाल ही में उनकी मां का निधन हो गया था। इसके चलते वह परिवार सहित एटा में तेरहवीं संस्कार में शामिल होने गए थे।

तेरहवीं के बाद शुक्रवार तड़के करीब 3 बजे वह अपनी निजी कार से मऊरानीपुर लौट रहे थे। जैसे ही उनकी गाड़ी कन्नौज जिले के समधन कस्बे के पास पहुंची, एक स्वागत द्वार के खंभे से उनकी कार टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को तत्काल उपचार के लिए कानपुर के रीजेंसी अस्पताल भिजवाया। वहां इलाज के दौरान सत्यम राठौर ने दम तोड़ दिया, जबकि इंस्पेक्टर शिवकुमार, उनकी पत्नी और पुत्रवधू का उपचार जारी है।

हादसे की खबर मिलते ही पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। परिजन और शुभचिंतक अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जानने में जुटे हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

रिपोर्ट-आशुतोष गोस्वामी