



गुरसरांय (झांसी)। 20 मई भीषण गर्मी के चलते मंगलवार अमंगल होते हुए दिखा अत्यधिक तापमान और लू की चपेट में आने से 32 वर्षीय ग्राम बामौर निवासी एक मजदूर प्रमोद पांचाल पुत्र संतोष पांचाल की गुरसरांय में हालात बुरी तरह बिगड़ गई जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसरांय लाया गया जहां लू की चपेट में आए युवक को उल्टी,दस्त,पेशाब आदि लगातार छूटने से हालात काफी नाजुक हो गई स्वास्थ्य केंद्र गुरसरांय के डॉक्टरों द्वारा लगातार घंटों उपचार करने के बाद स्थिति गंभीर होने पर झांसी इलाज हेतु रेफर कर दिया गया। बताते चलें भीषण गर्मी में मिलावटी खाद्यान्न बिक्री होने के चलते इस प्रकार की स्थितियां बनती है जो चर्चा का विषय है लेकिन मिलावटखोरों के विरुद्ध शासन के स्पष्ट आदेश के बाद भी खाद्य एवं औषधि विभाग द्वारा कार्रवाई न करने से मिलावटखोरों का गोरख धंधा तेजी से बढ़ रहा है और जिसका खामियाजा जहां जनता को भोगना पड़ रहा है तो दूसरी ओर सरकार की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे है।